23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रार के यहां सैकड़ों फाइलें लंबित

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि रजिस्ट्रार के यहां सैकड़ों फाइलें लंबित हैं. इससे विवि का कामकाज ठप पड़ने लगा है.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि रजिस्ट्रार के यहां सैकड़ों फाइलें लंबित हैं. इससे विवि का कामकाज ठप पड़ने लगा है. विवि, पीजी विभागों व हॉस्टलों में होने वाले मरम्मत और निर्माण कार्य पर भी असर पड़ रहा है. दरअसल, कुलपति रविवार की सुबह में टीएमबीयू परिसर स्थित टिल्हा कोठी, नवनिर्मित मल्टी पर्पस हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने विवि के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया. इस दौरान गेस्ट हाउस में विवि अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुलपति ने कहा की रजिस्ट्रार की कार्य शैली अच्छी नहीं होने के कारण विवि का विकास कार्य ठप हो गया है. वीसी ने इंजीनियर की कार्यशैली पर भी नाराजगी जतायी और कार्य शैली में सुधार लाने के निर्देश दिया. इंजीनियर को मरम्मत कार्य और नये निर्माण से संबंधित साप्ताहिक कार्य प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही पीजी गर्ल्स हॉस्टल में यूजीसी फंड से अर्द्धनिर्मित छात्रावास को विवि के स्तर से बचे काम को पूरा कराने के लिए इंजीनियर को अग्रतर कार्रवाई कराने को कहा. पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में जलजमाव को रोकने के लिए सड़क निर्माण ऊंचा कराने का भी निर्देश दिया है. सोमवार को विवि में होने वाली बिल्डिंग कमेटी की बैठक में सभी एजेंडों को रखने के लिए कहा है. वीसी ने कहा कि इस बार सिंडिकेट की बैठक का मुद्दा विवि के विकास में अवरोध को खत्म करने से जुड़ा होगा. साथ ही फाइल को पेंडिंग रखने वाले अधिकारी से भी जवाब मांगा जायेगा. को-ऑर्डिनेटर व इंजीनियर की कार्य शैली पर क्षोभ प्रकट किया बायोटेक्नोलॉजी विभाग की मरम्मत की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं किये जाने पर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की है. संबंधित जिम्मेदार सह को-ऑर्डिनेटर व विवि इंजीनियर की कार्य शैली पर क्षोभ प्रकट किया है. कहा की जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं. उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जायेगा. विश्वविद्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नियुक्त की जायेगी. विवि प्रशासनिक भवन के सामने खाली पड़ी जमीन पर पेपर ब्लॉक बिछाए जायेंगे. साथ ही वहां वाहन शेड भी बनाने का निर्देश दिया है. कुलाधिपति कर सकते हैं नवनिर्मित मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन कुलपति ने कहा की खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत विवि परिसर में नवनिर्मित मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन कुलाधिपति करेंगे. उनके आगमन व उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा पर कुलपति ने अधिकारियों के साथ मंत्रणा किया. कुलाधिपति के आगमन को देखते हुए टीएमबीयू प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. कुलपति ने प्रॉक्टर और इंजीनियर को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया है. बैठक में वित्तीय परामर्शी दिलीप कुमार, वित्त पदाधिकारी ब्रज भूषण प्रसाद, सीसीडीसी डाॅ एसी घोष, डीओ अनिल सिंह, एमबीए निर्देशक डाॅ निर्मला कुमारी, पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर, इंजीनियर संजय कुमार, अंजनी कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें