विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती में वार्ड पार्षद के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठे मोतीलाल साह की तबीयत धरना के दूसरे सोमवार की रात बिगड़ गयी. जानकारी मिलते ही विवि थाना पुलिस ने मोतीलाल साह को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. जहां देर रात तक चिकित्सक उनका इलाज करते रहे. सदर के डॉक्टर ने बताया कि मोतीलाल साह का बीपी बढ़ा हुआ पाया गया. बता दें कि परबत्ती के वार्ड पार्षद रंजीत मंडल के विरुद्ध किराये पर दी गयी दुकान पर कब्जा करने, साढ़े 6 लाख रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट व धमकी देने के आरोप को लेकर मोतीलाल साह और उनका परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है. मामले को लेकर विवि थानाध्यक्ष एसआइ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है और पूर्व में भी इस मामले को लेकर दोनों ही पक्ष के लोग एसडीओ के समक्ष जा चुके हैं. मामला एसडीओ कोर्ट में विचाराधीन है. हालांकि मामले में वरीय अधिकारियों की राय लेकर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हड़ताल पर बैठे लोगों की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर से इंतजाम किया गया है. बता दें कि मामले को लेकर वार्ड पार्षद रंजीत मंडल ने बताया था कि उनकी ओर से किराये पर ली गयी दुकान के लिए पैसे दिये थे. जिसकी मांग वह कर रहे हैं. उन्होंने पैसे वापस करने के बाद दुकान खाली करने के लिए तीन माह का वक्त दिये जाने की बात कही थी. यहां यह भी उल्लेखनीय पार्षद रंजीत मंडल व मोतीलाल साह पूर्व की जेल जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है