पति-बेटा ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला, डीआइजी से लगाई गुहार
पति-बेटा ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला, डीआइजी से लगाई गुहार
भागलपुर. तिलकामांझी के जवारीपुर मोहल्ले की रहने वाली सुनैना देवी ने अपने पति पर बेटे के साथ मिलकर प्रताड़ित किये जाने और घर से निकाले जाने की शिकायत डीआइजी से मिलकर की है. इस बाबत पीड़िता ने डीआइजी को आवेदन भी दिया है. आवेदन में लगाये गये आरोपों के जांच का जिम्मा डीआइजी तिलकामांझी थानाध्यक्ष को सौंपा है.
सुनैना देवी ने आरोप लगाया है कि वह दूसरे के घरों में चूल्हा-चौका कर घर चलाती है. पिछले कुछ महीनों से उनके पति पुलटुन यादव रोज शराब पीने के लिए चूल्हा-चौका कर कमाये गये पैसे छीन लेते थे और पैसे नहीं देने खुद भी पीटते थे और बेटे से भी पिटवाते थे. कुछ दिन पहले ही उनके बेटे की पत्नी अपने मायके से ससुराल आयी, जहां बेटे और उसकी पत्नी में हुए झगड़े के बाद उसने एसिड पी लिया. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया. पर 18 जून को किसी बात को लेकर उनके पति और बेटे द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया और अब घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है.