रेशमा हत्याकांड : अवैध संबंध को लेकर चल रहा था विवाद, आक्रोश में कर दी थी पत्नी की हत्या : मो परवेज
रविवार देर रात तक आरोपित मो परवेज के खुद चल कर थाना आने की कही जा रही बात
हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनचक मोहल्ले में बीबी रेशमा (30) की हत्या का आरोपित पति मो परवेज को सोमवार तड़के सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कपड़ा धोने वाले लकड़ी के मुंगड़ा को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपित ने पत्नी के अवैध संबंध को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आवेश में आकर हत्या करने की बात स्वीकार की. हालांकि मृतका के परिजन इसको मानने को तैयार नहीं है. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके पक्ष के 25-30 लोग हबीबपुर थाना पहुंच गये. उन्होंने हंगामा भी किया. पर थानाध्यक्ष ने भीड़ को शांत करा वापस भेज दिया. घटना प्रतिवेदित होने के 48 घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी को लेकर सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. सिटी डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद हबीबपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ्तारी और मामले की जांच को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने कांड आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि कांड का मुख्य अभियुक्त मृतका का पति मो परवेज क्षेत्र में ही घूमता हुआ देखा गया है. उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के घर से दो घर दूर डॉ अनवर की बहन के घर में फेंका गया लकड़ी का कपड़ा धोने का भारी भरकम मुंगड़ा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित मो परवेज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसकी पत्नी का किसी लड़के के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इसका वह लगातार विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद भी होता था. शनिवार रात भी इसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान उसने आवेश में आकर लकड़ी के मुंगड़ा से पत्नी पर वार कर दिया. वार किये जाते ही उसकी पत्नी गिर गयी और उसकी मौत हाे गयी. घटना के बाद ही वह घर छोड़ कर फरार हो गया था. डीएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई और जांच के लिए गठित टीम में हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत सहित थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है