एक दिन पहले मिला था महिला का शव, पति ढूंढते हुए पहुंचा अस्पताल, लगाया हत्या का आरोप
एक दिन पहले मिला था महिला का शव, पति ढूंढते हुए पहुंचा अस्पताल, लगाया हत्या का आरोप
मायागंज अस्पताल में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का गला रेता हुआ शव पहुंचा कर टोटो चालक फरार हो गया. गुरुवार को ही बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया. इसके बाद शुक्रवार को भीखनपुर गुमटी नंबर-2 स्थित हरिजन टोला का छोटू कुमार दास पत्नी को ढूंढता हुआ मायागंज अस्पताल पहुंचा. बरारी पुलिस ने उसे मृतका की तस्वीर दिखायी, तो उसने मृतका की पहचान अपनी पत्नी पूजा देवी (22) के रूप में की. इसके बाद इशाकचक पुलिस को मायागंज अस्पताल बुलाया गया. इशाकचक थाना के एसआइ आसिफ और एसआइ रौशन मायागंज अस्पताल पहुंचे ओर परिजनों को मॉर्चरी ले जाकर शव की पहचान करायी. कागजी कार्रवाई करने के बाद परिजनों को मृतका का शव सौंप दिया गया. परिजनों ने मामले में छेड़खानी का विराेध करने पर बेरहमी से हत्या किये जाने का आरोप लगाया. इधर, मामले में तीन थानाें के बीच केस दर्ज करने की कार्रवाई उलझी रही. बता दें कि मामले में मृतका के पति ने सबसे पहले इशाकचक थाना को सूचना दी थी. हालांकि, घटनास्थल अगर घंटाघर चौक है, तो वहां रोड के एक तरफ तिलकामांझी, तो दूसरी ओर जोगसर थाना की सीमा है. ऐसे में केस दर्ज कहां किया जाये, इसको लेकर वरीय अधिकारियों से सुझाव लेने की बात भी कही गयी. मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार चलाता है उसकी पत्नी पूजा भी घरों में चौका-बर्तन कर उसका सहयोग करती थी. 28 अगस्त को ही उसकी पत्नी ने घंटाघर चौक के समीप एक प्राइवेट क्लिनिक में नौकरी पकड़ी थी. हर रोज की तरह गुरुवार सुबह छह बजे उसकी पत्नी घर से काम के लिए निकली थी. बारिश की वजह से छाता भी लेकर गयी थी. मोबाइल अपने पिता को देने की वजह से उसके पास मोबाइल नहीं था. इसके बाद सुबह आठ बजे क्लिनिक से फोन आया कि उसकी पत्नी काम पर नहीं पहुंची है, तो वह नौ बजे क्लिनिक पहुंचा और पत्नी के संबंध में पूछा तो संचालक ने बताया कि उन्हें उसकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गुरुवार सुबह उसकी पत्नी काम पर भी नहीं आयी है. इस दौरान संचालक ने उसके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया. फिर उसने रिश्तेदारों और परिचितों के पास पत्नी की खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. देर शाम उसने इशाकचक थाना पहुंच कर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत की, जहां पुलिस पदाधिकारी ने 24 घंटे तक इंतजार करने की सलाह दी. इसके बाद शुक्रवार सुबह उसे जानकारी मिली कि घंटाघर चौक के पास एक अज्ञात महिला घायल अवस्था में मिली थी, जिसका शव मायागंज अस्पताल के मॉर्चरी में रखा हुआ है. इस पर वह पत्नी की पहचान करने मायागंज अस्पताल पहुंचा, जहां उसे पत्नी मृत अवस्था में मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है