Bhagalpur news मुझे खुल कर जिदंगी जीना है…मैं जा रही हूं

सुलतानगंज कस्तूरबा बालिका आवासीय टाइप फोर स्कूल से दो छात्रा एक साथ गायब होने की सूचना पर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:40 PM

सुलतानगंज कस्तूरबा बालिका आवासीय टाइप फोर स्कूल से दो छात्रा एक साथ गायब होने की सूचना पर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है. दोनों छात्रा के कमरा से पुलिस ने पत्र बरामद किया है. जिसमें लिखा है कि मैं खुलकर जीना चाहती हूं. दोनों एक साथ जा रही हूं, मुझे खोजने का दूर-दूर तक कोशिश नहीं करना. मैं लौटकर आने वाली नहीं हूं. पत्र को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

छात्रा की तय हो चुकी थी शादी, वार्डन पकड़ी थी मोबाइल

गायब 10वीं की छात्रा के परिजनों ने बताया कि छात्रा की शादी तय हो चुकी थी. शादी तय होने के बाद छात्रा नाराज चल रही थी. सूत्रों की मानें तो छात्रा ने शादी करने से इंकार कर दिया था. छात्रा की एक बड़ी बहन आदेशपाल के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि दिन में काम कर घर चली जाती हूं. छात्रा के पास मोबाइल रहने का पता चला था. काफी खोजबीन की थी, लेकिन कोई पता नहीं चला. वार्डन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात में एक लड़की ने बताया कि कमरा में एक छात्रा मोबाइल पर बातचीत कर रही है. सूचना पर वार्डन ने सभी कमरा में सभी छात्रा का सर्च किया. जिसमें गायब होने वाली छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था. मोबाइल जब्त कर लिया गया. रात दस बजे सभी कमरे की जांच कर वार्डन सोने गयी. उसके बाद घटना ये फरार हुई हैं.

वार्डन के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन ज्योति कुमारी ने थाना में आवेदन देकर दो छात्रा के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि वार्डन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्रा से बात करने वाले एक युवक से पूछताछ की जा रही है. सूचना पर छात्रावास पहुंचे डीईओ ने भी पूछताछ की. डीईओ ने बताया कि छानबीन के दौरान छात्र द्वारा लिखा पत्र एवं मोबाइल बरामद हुआ है. वह किसी लड़के से पूर्व से ही बात करती थी. मोबाइल और पत्र पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version