सभी मोबाइल कंपनियां दें आंकड़ा, तो लॉक डाउन के दौरा शहर आये लोगों का चल जायेगा पता

भागलपुर : बिहार सरकार के निर्देश पर एक मोबाइल कंपनी ने अपने ग्राहकों को डाटा उपलब्ध कराया. जिसके आधार पर कहा गया है कि जो सिम बाहर लॉकडाउन के पहले प्रयोग होता था, वह अब शहर के विभिन्न इलाकों में हो रहा है. यह आंकड़ा मात्र एक कंपनी का है. जिले में कई मोबाइल कंपनियां […]

By Pritish Sahay | April 29, 2020 5:36 AM

भागलपुर : बिहार सरकार के निर्देश पर एक मोबाइल कंपनी ने अपने ग्राहकों को डाटा उपलब्ध कराया. जिसके आधार पर कहा गया है कि जो सिम बाहर लॉकडाउन के पहले प्रयोग होता था, वह अब शहर के विभिन्न इलाकों में हो रहा है. यह आंकड़ा मात्र एक कंपनी का है. जिले में कई मोबाइल कंपनियां मौजूद हैं. ऐसे में अगर सभी कंपनी इसी तरह का आंकड़ा उपलब्ध करा दें, तो जिला प्रशासन को राहत मिल सकती है. कंपनी ग्राहक का नाम और पता भी उपलब्ध कराती है, जिससे इन लोगों का जांच भी आसानी से हो सकता है.:

इन लोगों में अगर कोई कोरोना का शिकार हुआ, तो उसे समय रहते इलाज के लिए लाया जा सकता है. वहीं, हैरान करने वाली बात यह भी है कि ऐसे लोग दूसरे राज्य से शहर तो आ गये, लेकिन परिवार को खतरे में डाल कर खुद सब के साथ घर के अंदर रह रहे हैं. इन लोगों को खुद बाहर आकर अपनी जांच करानी चाहिए. जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके. वहीं, बताया जा रहा है कि सरकार अब दूसरी मोबाइल कंपनी से भी इसी तरह का आंकड़ा लेने वाली है.

जिससे कितने लोग शहर आये और कितनों ने जांच करायी, इसका पता चल सके. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई दिशा निर्देश जिला प्रशासन को नहीं आया है. वहीं, दूसरी ओर बाहर से आये लोगों की खोज शुरू कर दी गयी है. सभी संबंधित पदाधिकारी लिस्ट के आधार पर लोगों से संपर्क कर उन्हें जांच में सहयोग करने को कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version