Bhagalpur News: स्कूल में गुरुजी खायेंगे खैनी, पूरिया तो एचएम पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा कार्यालय ने बनायी सम्यक रणनीति, स्कूल बनेगा टोबैको फ्री एरिया
– जिला शिक्षा कार्यालय ने बनायी सम्यक रणनीति, स्कूल बनेगा टोबैको फ्री एरिया
जिले के सभी स्कूलों को टोबैको फ्री एरिया बनाने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सम्यक रणनीति तैयार की गयी है. इसके लिए जिले के सभी स्कूलों में टोबैको फ्री एरिया का साइन बोर्ड लगाया जाएगा और दीवारों पर साइन बोर्ड का डिसप्ले किया जाएगा. नो टोबैको यूज को विद्यालय के अचार संहिता में भी शामिल किया जाएगा. वैसे शिक्षक जो स्कूल के समय में खैनी और पान-पूरिया का सेवन करते हैं, वैसे शिक्षकों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जानकारी मिली है कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. विद्यालय निरीक्षण के दौरान अगर कोई शिक्षक या कर्मी तंबाकू का उपयोग करते हुए पाये गये या फिर स्कूलों में तंबाकू उपयोग से संबंधित किसी भी प्रकार के अवशेष मिले तो जिम्मेदारी विद्यालय प्रधान की होगी.सौ मीटर में तंबाकू की खरीद-बिक्री हो तो थानाध्यक्ष को सूचित करें एचएम
इस अभियान को संचालित करने के लिए प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पहले स्कूल का सौ मीटर का वर्ग क्षेत्र सीमांकित किया जाएगा. अगर सौ मीटर के वर्ग क्षेत्र में तंबाकू की खरीद बिक्री की जा रही है तो विद्यालय प्रधान इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देंगे.सभी शिक्षक लेंगे शपथ, बच्चे भी करेंगे गतिविधि
इस अभियान के क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रधान और कर्मी तंबाकू का उपयोग न करने की शपथ लेंगे तो दूसरी तरफ बच्चों के माध्यम से स्कूलों में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसमें पेंटिंग, क्वीज, भाषण, निबंध, वादविवाद प्रतियोगिता शामिल है.पदाधिकारी ने कहा
नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने कहा कि इस अभियान को सफल करने को लेकर सभी स्कूलों के प्रधानों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. अभियान को लेकर सम्यक निगरानी की भी व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है