राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश के साथ 10 साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. मनुष्य अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता ले आयें, तो महान हो जायेंगे. स्वच्छता दिन को दिवस विशेष पर नहीं, बल्कि 365 दिन मनायें. आने वाली पीढ़ी भी आपसे प्रेरित होगी. उक्त बातें सांसद अजय मंडल ने बुधवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रूप में कही.
सभी लोगों ने ली स्वच्छता की सामूहिक शपथ
समारोह में शामिल सभी छात्र-छात्राओं व अतिथियों को नगर आयुक्त ने स्वच्छता की शपथ दिलायी. इससे पहले अतिथियों ने समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर की. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि गांधीजी का सपना है देश और समाज को स्वच्छ रखें. स्वच्छता में ही भगवान बसते हैं. कोशिश है कि स्वच्छता कार्यक्रम को पखवाड़े में सीमित नहीं करें, बल्कि इसे पूरे साल करवा सकें. डाॅ प्रीति शेखर ने कहा कि लोगों को अपने कर्तव्य पर ध्यान देने की जरूरत है, न कि केवल सफाईकर्मी के भरोसे रहने की. स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है. संजय सिन्हा एवं उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन ने भी स्वच्छता के प्रति सभी शहरवासियों को अपनी जिम्मेदारी बतायी और सफाईकर्मियों की सराहना की.सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित
समारोह में एसएम कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित लोक महापर्व छठ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया. आयशा खातून ने भाषण प्रस्तुत किया, तो अर्पिता चौधरी ने कविता पाठ किया.स्वच्छता को बढ़ावा देने वालों को मिला सम्मान
सांसद अजय मंडल के हाथों स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसेडर मंजूषा गुरु मनोज पंडित, मंजूषा कलाकार अमन सागर, सृष्टि श्री, कशिश कुमारी, श्रुति कुमारी, साक्षी राय, अनुराग एवं अर्चना कुमारी को सम्मानित किया गया. इको फ्रेंडली प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए विक्रमशिला, उर्दू बाजार की उद्यमी स्वीटी सिंह, नवयुग विद्यालय के चित्रकला में चयनित छात्र-छात्रा आदित्य राज, कुशाग्र आनंद, दीपिका भारती, मोक्षदा स्कूल की जाह्नवी गुप्ता, आरती कुमारी आदि, नवयुग में भाषण के लिए लाली सिन्हा, ब्यूटी, प्रियंका, सामाजिक सरोकार के लिए अनीता सिन्हा, देवाशीष बनर्जी, सफाई मित्र फूलवती देवी, बलराम हरि, सावित्री देवी, सुबीर हरि आदि को सम्मानित किया गया. इसके अलावा वार्ड स्तर पर प्रथम 23 नंबर, द्वितीय 50 नंबर एवं तृतीय तीन नंबर वार्ड के पार्षद को सम्मानित किया गया.वार्ड 23 की पार्षद रश्मि रंजन व 50 के पार्षद पंकज गुप्ता ने खुशी जतायी कि उनके प्रयास को सराहना मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है