सेतु व बाइपास पर हुआ जाम, तो सीमावर्ती थाने रोक देंगे भारी वाहनों का परिचालन

सेतु व बाइपास पर हुआ जाम, तो सीमावर्ती थाने रोक देंगे भारी वाहनों का परिचालन

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2020 7:55 AM

भागलपुर: जिला में लगातार बढ़ती जा रही जाम की समस्या को लेकर फिर से एक बार जिला के आला अधिकारियों ने बैठक बुलायी. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती द्वारा बुलायी गयी बैठक में नगर आयुक्त सहित जिला के तमाम अनुमंडलों के डीएसपी सहित शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार भी मौजूद थे. बैठक के दौरान जिला के मुख्य मार्गों खराब सड़कों पर भी चर्चा हुई. संबंधित विभाग को उक्त सड़कों के जल्द से जल्द मरम्मतीकरण करने की मांग भी की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसएसपी आशीष भारती ने की.

एसएसपी कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया और सभी सीमावर्ती क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानेदारों को निर्देशित किया गया कि विक्रमशिला सेतु या बाइपास पर जाम लगने की स्थिति में फौरन सीमावर्ती इलाके डीएसपी और थानेदार अपने अपने इलाके में भारी वाहनों के परिचालन को जाम खुलने तक बंद कर देंगे. इसके अलावा बाइपास और सेतु पर जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

प्रतिबंध के बावजूद सुल्तानगंज की ओर से अकबरनगर की ओर एनएच 80 पर आने वाले वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाये. समीक्षा के दौरान देखा गया है कि सुल्तानगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों को सुल्तानगंज-अकबरनगर रोड पर छोड़ दिया जाता है. इस वजह से संकरे एनएच 80 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बैठक के दौरान मौजूद नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी से एसएसपी ने शहर के मुख्य चौक-चौराहे और मुख्य सड़कों पर अस्थायी डिवाइडर लगवाने की मांग की. ताकि शहरी क्षेत्र में भी यातायात सुचारू रूप से चल सके और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

Next Article

Exit mobile version