एबीवीपी ने ””कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान”” के पांचवें दिन शुक्रवार को काली पट्टी लगा कर प्रदर्शन किया. टीएनबी कॉलेज में अध्यक्ष अंकित कुमार, मारवाड़ी कॉलेज में अध्यक्ष शिवसागर, मंत्री मयंक झा, बीएन कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष अंकित आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि विवि में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार को लेकर हमारा आंदोलन जारी है. छात्र नेता कुणाल पांडेय ने कहा कि टीएमबीयू में एडमिशन समेत तमाम प्रक्रियाओं में ऑनलाइन माध्यम ठप है. ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद कर उगाही करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर कुलपति विवि के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन सुविधा देने में सक्षम नहीं हैं, तो एबीवीपी इस तरह की व्यवस्था करने में सक्षम है. मौके पर सौरभ शर्मा, गौतम साहू, हर्षवर्धन मिश्रा, प्रांजल वाजपेयी, नीरज, सनी, अमन, अखिलेश, अंकित राज, शिव सागर, मयंक, आशीष, उज्ज्वल, आयुष, मिथिलेश आदि मौजूद थे.
विवि में आग लगाने का आरोप प्रांजल वाजपेयी पर
टीएमबीयू के परीक्षा विभाग के ऊपरी तल पर रखे कागज में आग लगने के मामले में कुलानुशासक ने विवि थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि एबीवीपी के उपद्रवी छात्र व समर्थक परीक्षा नियंत्रक से आम छात्र द्वारा मिलने के समय के दौरान रद्दी कागज में आग लगा दिया. परीक्षा नियंत्रक ने इस घटना का आरोपी एबीवीपी प्रांजल वाजपेयी और अन्य पर लगाया है. कुलानुशासक ने कहा है कि उक्त मामला काफी गंभीर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है