नगर निगम के कर्मचारियों ने दी चेतावनी, कहा- सप्तम वेतन का लाभ नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
कर्मचारियों की बैठक कार्यालय के सभागार में हुई और इसमें जल्द से जल्द सप्तम वेतन का लाभ देने की मांग की गयी.
राज्यकर्मियों के समतुल्य मानती है लेकिन, सप्तम वेतन का लाभ नहीं दे रही हैवरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम के सभी शाखा के कर्मचारियों की बैठक कार्यालय के सभागार में हुई और इसमें जल्द से जल्द सप्तम वेतन का लाभ देने की मांग की गयी. कर्मचारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस मामले में लचीला रुख नहीं अपनाती है तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
गुरुवार को जिला सचिव मुकेश मुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कहा गया कि सरकार कर्मचारियों से जरूरत से ज्यादा काम करा रही है. साथ ही राज्यकर्मियों के समतुल्य भी मानती है लेकिन, निकाय कर्मियों को राज्यकर्मियों की तरह सप्तम वेतन का लाभ नहीं दे रही है. सौतेला व्यवहार कर रही है. चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर सरकार इस मामले में अपने स्वभाव में लचीलापन नहीं लाती है तो सभी निकायकर्मी निगम का सारा कामकाज ठप कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी इसका पूरा समर्थन किया. साथ ही कहा कि इस आंदोलन में वह सभी कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे.बैठक में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास हरि, सचिव राकेश भारती, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, जयप्रकाश यादव, पूर्णेंदू झा, मनोज चौधरी, मो. रेहान अहमद, आदित्य जायसवाल, देवेंद्र नारायण वर्मा, प्रदीप झा, पंकज कुमार, मो. शब्बीर अहमद, मनोज कृष्ण सहाय व अन्य थे.
नवगछिया में कदवा और झंझारपुर ओपी में बनेगा थाना भवन, खर्च आयेगा 8.78 करोड़ रुपये
नवगछिया पुलिस जिलाअंतर्गत कदवा व झंझारपुर ओपी में थाना भवन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. यहां जी प्लस टू आउट हाउस का विद्युतिकरण सहित निर्माण होगा. कदवा ओपी में करीब 4.36 करोड़ रुपये एवं झंझारपुर ओपी में 4.42 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. थाना भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम एजेंसी के माध्यम से करायेगा. 12 महीने में बनने वाले थाना भवन के लिए एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तकनीकी बिड 08 जुलाई को खुलेगा और वित्तीय बिड खोल कर एजेंसी चयनित की जायेगी. इसके बाद थाना भवन बनने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है