दायरे में रहें, मेरे हस्ताक्षर के बगैर कुछ किये तो समझ लीजिये…
If you do anything without my signature, you will understand
नगर निगम: सामान्य बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा, मेयर ने नगर आयुक्त को खूब खरी-खोटी सुनायी, बोली वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर आयुक्त महोदय आप भूल गए हैं कि आपको यहां किस काम के लिए भेजा गया है. आपको जिस काम से भेजा गया है वही करेंगे, तो अच्छा रहेगा. आपको पॉलिटिक्स करने नहीं, इंप्लीमेंटेशन करने भेजा गया है. आप दायरे में रहें. देखते हैं कि आप मेरे बिना कौन सा काम करा लेते हैं. सोमवार को नगर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में भरी कैबिनेट के बीच मेयर डाॅ बसुंधरा लाल के तल्ख तेबर रहे. उन्होंने सीधे तौर पर नगर आयुक्त को चुनौती दी और कहा कि कोई भी काम हो, चाहे विभागीय या फिर टेंडर ही क्यों न हो, मेरे हस्ताक्षर के बिना नहीं करेंगे. यह समझ लीजिए. आप जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं है. हमारे संज्ञान में दिए बिना टेंडर निकाल दे रहे हैं. कार्य योजना बना कर काम कराने लगते हैं. बिल का भुगतान कर दे रहे हैं. चुपके-चुपके काम करा रहे हैं. बोर्ड की बैठक में जो तय होता है, उसी पर आपको काम करना है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर सरकार की ऐसी कोई चिट्ठी है तो दिखा दीजिए. उसका पालन किया जायेगा. समय-समय पर शहर की जरूरत के हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर काम कराया जाता है. इससे पहले नगर आयुक्त द्वारा की गयी उपलब्धियों के प्रजेंटेशन को देख उनकी थोड़ी तारीफ भी की गयी थी. नगर आयुक्त ने एलइडी डिसप्ले पर प्रजेंटेशन दिया. बैठक में डिप्टी मेयर सहित पार्षद डॉ प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, नंदिकेश शांडिल्य, रंजीत कुमार, गोविंद बनर्जी आदि उपस्थित थे.खिंचाई :
कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर की मांग पर बहस
खरी-खोटी :
वार्ड भ्रमण भत्ता पर कहा- यहां पूरा झूठ तंत्र चल रहा हैमेयर और डिप्टी मेयर को वार्ड भ्रमण भत्ता नहीं मिल रहा है. इस पर मेयर ने नगर आयुक्त से जवाब मांगी थी. जवाब पढ़ कर वह अचंभित थीं. मेयर ने एक्ट का हवाला देकर कहा कि भत्ता के नाम पर गलत जानकारी दी जा रही है, जबकि राज्य भर के मेयर काे यह मिल रहा है. सही चीज काे झूठलाने का यहां कार्य हाे रहा है, पूरा झूठ तंत्र यहां चल रहा है. स्थाई समिति सदस्य प्रीति शेखर ने जब कर्मचारियाें के वेतन में असमानता का मुद्दा उठाया ताे नगर आयुक्त याेजना शाखा प्रभारी माे. रेहान काे नियम पढ़ने कहा, उन्हाेंने कहा कि इसकी जानकारी सिर्फ कर्मचारी की पत्नी काे दी जा सकती है,
बहिष्कार :हम लाेग बैठे क्यों हैं, सदन से चलते हैं, मीटिंग क्या करना है.
कर्मचारियों की सैलरी किसी व्यक्ति काे नहीं देने की बात पर पूरा सदन एकजुट हाे गया और कहा कि यह सदन की मांग है. बार-बार सवाल पूछने पर अगली बैठक का हवाला देकर टरकाया जा रहा है. यह क्या है, यहां काेई गैरकानूनी जानकारी ताे नहीं मांगी जा रही, जब अपने मन से ही सबकुछ यहां करना है ताे पार्षदाें काे इस्तीफा देकर घर जाना चाहिए. फिर आप लाेग अपने स्तर से ही सदन चलाइए. इस पर मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त खुद ही पाॅलिसी तय कर रहे, हम लाेग बैठे क्यों हैं, सदन से चलते हैं, मीटिंग क्या करना है.इस्तीफा :
एंटी लार्वा छिड़काव हुआ है तो…शहर के 32 वार्डाें के पार्षदाें काे बुलाकर नगर आयुक्त ने अपने स्तर से एजेंडा तय कर टेंडर में भेज दिया, इस पर मेयर व कुछ पार्षदाें ने विराेध किया. प्रीति शेखर ने कहा कि पीक एंड चूज नहीं चलेगा, हर वार्ड में समान तरह से काम हाे. वार्ड 50 के पार्षद पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि एंटी लार्वा छिड़काव कागजाें पर दिखाते हैं, अगर सही में हर वार्ड में किया हाे ताे हम पद से इस्तीफा दे देंगे, इस पर नगर आयुक्त ने चुप्पी साध ली. डाेर टू डाेर कूड़ा उठाव हाे नहीं रहा और यूजर चार्ज वसूल रहे हैं. जबकि बाेर्ड ने पहले भी निर्णय लिया कि अभी नहीं लेना है, सिर्फ हाेटल, विवाह भवन व रेस्टाेरेंट वालाें से ही लेना है. एक जगह से दूसरे जगह कूड़ा पहुंचाने में खर्च और बाद में उसी कूड़े के पहाड़ काे हटाने में खर्च का क्या मतलब है. कूड़े काे अलग-अलग करके खाद बनाकर निगम काे अपनी आय बढ़ानी चाहिए. वह भी नहीं हो रहा है. सूखा और गिला कचरा अलग-अलग नहीं पहुंच रहा है.
प्रयास :सुधार के प्रयास हाे रहे हैं-नगर आयुक्त
कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट पर कहा कि बड़े शहर में कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट हाेते हैं, लेकिन यहां ताे चाैक-चाैराहे ही हैं. सुधार के प्रयास हाे रहे हैं. सफाईकर्मियाें के नहीं आने की शिकायत जांचने काे बायाेमेट्रिक लगाए हैं, फेस रीड करनेवाली मशीन भी मंगवा रहे हैं. सफाई एजेंसी टाॅयलेट की सफाई नहीं कर रही थी, उस पर जुर्माना लगाए हैं. दक्षिणी शहर की स्थिति ऐसी है कि हमारी गाड़ी फंस जाती है.विवाद :
आपस में भिड़ने को हुए तैयार, तो नगर आयुक्त हाथ जोड़ कर कराया शांतसदन की कार्रवाई के दौरान हर थोड़ी-थोड़ी देर पर किसी न किसी कारण से विवाद होता रहा. कभी-कभी तो आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. वार्ड दाे की पार्षद साेनी देवी ने आपराधिक घटनाओं काे लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की ताे वार्ड तीन के पार्षद गुलाम हैदर ने विराेध कर दिया. पहले ताे दाेनाें वार्डाें की सीमा काे लेकर विवाद हुआ, फिर बकरीद पर ठाकुरबाड़ी के पास गड्ढ़ा खाेदने काे लेकर जाेनल प्रभारी हसन खां काे बुलाया गया. सदन में ही प्रभारी ने कह दिया कि हम पार्षद के बुलाने पर मिलने क्याें जाएंगे, स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल ने पार्षद पर हिंसा भड़काने का आराेप लगा दिया. इस बात पर आपस में ही पार्षदाें के बीच कहासुनी हाेने लगी ताे नगर आयुक्त ने हाथ जाेड़कर सभी काे शांत रहने की अपील की, किसी तरह प्रीति शेखर, रश्मि रंजन, माेंटी जाेशी, अभिषेक चाैबे व अन्य पार्षदाें ने मिलकर सभी काे शांत कराया. इसी बीच स्थाई समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा नेजाहत अंसारी की बाताें से आहत हाेकर सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गए. वार्ड 13 के पार्षद रंजीत कुमार भी बाहर जाने लगे ताे उन्हें किसी तरह समझा-बुझा कर राेका गया.
फैसला : 1. खलीफाबाग चौक के ट्रैफिक सिग्नल को हटाने का हुआ निर्णयपार्षदों ने मांग रखी की खलीफाबाग चौक पर सिग्नल के चालू होने की संभावना नहीं है. अगर चालू होता भी है, तो यहां जाम लगेगा. इसका प्रयोग सकारात्मक नहीं रहा है. सभी ने सिग्नल हटाने की मांग की, तो इस पर सहमति जता दी गयी है.
2. स्टेशन का गोलंबर होगा छोटास्टेशन चौक का गोलंबर भी छोटा होगा. सदन ने इस पर भी सहमति जता दी है. दरअसल, गोलंबर बड़ा रहने से गाड़ियों को गुजरने में कठिनाई होती है और अक्सर जाम लगता है. यह देख सिग्नल को हटाने का प्रस्ताव रखा गया और इसको मंजूर कर लिया गया.
सदन में दी गयी जानकारी 1. अड़गड़ा में बनेगा तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डिजाइन तैयार कर लिया गया है.2. दीपनगर में भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण, अतिक्रमण हटाने का दिया गया है निर्देश.
3. जवाहर टॉकीज की जमीन पर भी बनेगा मार्केटिंग कॉम्लेक्स, अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई.4. शहर में होने वाले जलभराव को दूर करने के लिए 28 एचपी का पंप की हुई खरीद.
5. भोलानाथ आरओबी के पास क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन के लिए पुल निर्माण निगम से मिला 70 लाख रुपये.6. वार्ड 33 में बनने वाले जलमीनार के लिए डीएम और कमिश्नर को दी गई जानकारी.
7. कव्वाली मैदान में बनेगा पार्क, शहर के दक्षिणी क्षेत्र के लिए होगा बेहतर उपहार.8. लोहिया पुल की तरह चंपा नाला पुल पर भी लगेगी तिरंगी लाइट.
9. दक्षिणी शहर में ठाकुरबाड़ी के पास बनवाया जाएगा ट्रांसफर स्टेशन, जमीन की करायी जा रही मापी.10. कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री का निर्माण कार्य हुआ पूरा.
11. बायोमेट्रिक मशीन के लिए जल्द होगा टेंडर.12. लोहे का बड़ा वाला डस्टबिन की होगी खरीद.
13. डस्टबिन उपलब्ध हैं और इसका वितरण होने लगा है.14. होल्डिंग टैक्स की वसूली में वृद्धि हुई है.
15. समर प्लान के तहत क्यूआरटी टीम गठित है और शिकायत पर पानी की परेशानी दूर हो रही है.16. शहर के इंट्री प्वाइंट जीरोमाइल में गंदगी रहती है. सौंदर्यीकरण होगा.
17. चंपापुल के पास तोरण द्वार बनेगा. आर्किटेक्ट को डिजाइन के लिए बोला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है