Bhagalpur news खेलो इंडिया के खो खो सब जूनियर में बिहार तीसरे स्थान पर
खेलो इंडिया के तहत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन गोपालगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गर्ल्स खो खो लीग नेशनल लेवल का आयोजन मिंज स्टेडियम गोपालगंज में आयोजित किया गया
कहलगांव खेलो इंडिया के तहत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन गोपालगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गर्ल्स खो खो लीग नेशनल लेवल का आयोजन मिंज स्टेडियम गोपालगंज में आयोजित किया गया. आयोजन में बिहार टीम ने मेजबानी करते हुए सब जूनियर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बिहार टीम में चयनित भागलपुर जिला से कहलगांव सेंट जोसेफ स्कूल पकड़़तल्ला कक्षा सात की छात्रा सौम्या गुप्ता, कक्षा नौ की छात्रा नंदिनी और हर्षिता बिहार टीम का नेतृत्व करते हुए अपने स्कूल के साथ-साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित किया. सेंट जोसेफ स्कूल के खेल शिक्षक सुंदर कुमार ने बताया कि लखीसराय में खो खो के बिहार टीम के चयन में भागलपुर जिला से कहलगांव के सेंट जोसेफ पकड़़तल्ला के तीन छात्राओं का चयन हुआ था. विजेता टीम में शामिल तीनों छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने बधाई दी है.
राजमहल को हरा ड्रीम इलेवन सेमीफाइनल में पहुंची
कहलगांव एकचारी उवि खेल मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का मंगलवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच ड्रीम इलेवन कहलगांव और किंग्स इलेवन राजमहल की टीम के बीच खेला गया. ड्रीम इलेवन की टीम छह विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची.टॉस जीत कर किंग्स इलेवन राजमहल की टीम ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया.पहले बल्लेबाजी करते ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 186 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते किंग्स इलेवन राजमहल की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के विकास पटेल को दिया गया. अंपायरिंग की भूमिका रतन और अजय ने निभायी. स्कोरर राकेश और हिमांशु थे.
होमगार्ड के 54 जवान हुए रिटायर्ड
नवगछिया पुलिस जिला नवगछिया के 54 होमगार्ड जवान मंगलवार को रिटायर्ड हो गये. गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय नवगछिया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कंपनी कमांडर इफ्तिखार आलम, होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद किशोर पासवान, चंद्रशेखर सिंह, पवन कुमार मिश्र, गौतम कुमार ने सभी सेवानिवृत्त जवानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. होमगार्ड डीएसपी हरेन्द्र सिंह ने सभी जवानों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सेवानिवृत्त होने वाले जवानों में नगरह के अरविंद नारायण सिंह, सुधीर झा, भूपेंद्र सिंह, विभीषण मिश्र, चंद्रदेव ठाकुर समेत 54 होमगार्ड जवान शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है