आइजीआइएमएम के कार्डियो विभाग के एचओडी गवाही को आयेंगे भागलपुर

आइजीआइएमएम के कार्डियो विभाग के एचओडी गवाही को आयेंगे भागलपुर

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:08 PM

जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे 4 की अदालत में चल रहे एक मामले में गवाही के लिये बिहार के जाने माने हार्ड स्पेशलिस्ट डॉ शील अवनीश शुक्रवार को भागलपुर आयेंगे. अपर लोक अभियोजक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि भागलपुर के न्यायालय में सत्र वाद संख्या 495/ 24 में गवाही देने के लिए वह भागलपुर पहुंचेंगे. पूर्व डीबीए उपाध्यक्ष एपीपी पंकज मिश्रा को दी श्रद्धांजलि भागलपुर व्यवहार न्यायालय के अपर लाेक अभियाेजक सह डीबीए के पूर्व उपाध्यक्ष रतन कुमार मिश्रा उर्फ पंकज कुमार मिश्रा के निधन पर गुरुवार को डीबीए परिसर में श्रद्धांजलि दी गयी. डीबीए के प्रशाल में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया, जहां अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बुधवार को रतन कुमार मिश्रा उर्फ पंकज मिश्रा का निधन उनके निवास पर हृदय गति रुकने से हुआ था. डीबीए की ओर से घाेषणा की गयी कि शाेक के रूप में दाेपहर के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. इसका पालन करते हुए डीबीए के अधिवक्ताओं ने खुद काे न्यायिक कार्य से अलग रखा. डीबीए की ओर से जानकारी दी गयी कि आगामी 21 दिसंबर यानी को दो अधिवक्ताओं के निधन को लेकर कोर्ट में कंडोलेंस रहेगा. बरामदगी नहीं, लूटकांड के आरोपितों की मिली जमानत नाथनगर पुलिस द्वारा लूटकांड मामले में जेल भेजे गये आरोपित मोनू कुमार और नीतिश कुमार की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. मामले में कोर्ट ने केस डायरी और क्रिमिनल हिस्ट्री की मांग की थी. आइओ द्वारा दोनों दस्तावेजों को कोर्ट में समर्पित किये जाने के बाद उसका अवलोकन किया. जिसमें पाया कि अभियुक्तों के पास से किसी भी प्रकार की रिकवरी नहीं की गयी है और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास है. इसको लेकर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिकाओं को मंजूर कर दिया. इधर, सबौर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद अभियुक्त नंद लाल ठाकुर की ओर से दी गयी जमानत याचिका पर भी सुनवाई की गयी. जिसे खारिज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version