खुद को भागलपुर डीएम बता व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे एंठने का प्रयास

खुद को भागलपुर डीएम बता व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे एंठने का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:42 PM

कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और पैसे एंठने के प्रयास के बाद अब साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप को अपना सहारा बनाया है. सोमवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों से पैसे एंठने का प्रयास किये जाने की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाला है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि एक अज्ञात नंबर का व्हाट्सएप आइडी जेनेरेट कर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है. और खुद को भागलपुर का जिलाधिकारी बता साइबर अपराधी लोगों से पैसे एंठने की कोशिश कर रहा है. इस संबंध में उनकी ओर से भागलपुर के साइबर थाना को इसकी जानकारी देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि दो दिन पूर्व ही बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा का फेसबुक हैक कर लोगों से साइबर ठगी किये जाने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. इससे पूर्व भी भागलपुर पुलिस जिला में जिलाधिकारी, कमिश्नर व अन्य पदाधिकारियों के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर आइडी बनाने और पैसे एंठने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आ चुका है. एक दिन पूर्व हुए वाहन परेड में कई थानों की गाड़ियां बदली, हबीबपुर को फिर मिली खराब जीप रविवार को आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के बाद सीनियर एसपी पुलिस केंद्र में सभी थानों और पुलिस प्रतिष्ठानों व प्रभागों की पुलिस गाड़ियों का वाहन परेड कराया था. जिसमें जिन गाड़ियों में तकनीकी परेशानियां थी या जिन थानों में एक ही या एक भी वाहन नहीं थे उन्हें पुलिस केंद्र से वाहन प्राप्त करने का निर्देश दिया था. इसको लेकर मेजर सार्जेंट और एमटी प्रभारी को भी दिशा निर्देश दिया गया था. इधर सोमवार को खराब वाहनों को बदलने के लिए कई थानों के पदाधिकारी पुलिस केंद्र पहुंचे. जिसमें हबीबपुर थाना के पदाधिकारी और उनकी पुलिस गाड़ी भी शामिल थी. उन्हें पुलिस केंद्र से एक गाड़ी उपलब्ध करायी गयी. पर वह गाड़ी भी खराब निकली. जिसे वापस पुलिस केंद्र बुलाया गया और उसे सर्विस कराने और तकनीकी खराबी दूर कराने के लिए मैकेनिक के गैराज भेजा गया. बता दें कि भागलपुर पुलिस को सशक्त बनाने और गश्ती को प्रभावी बनाने को लेकर सीनियर एसपी की ओर से यह पहल शुरू की गयी. इसको लेकर सीनियर एसपी हृदयकांत ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता देते हुए सभी पुलिस वाहनों को अप टू डेट करने और समय-समय पर सर्विस करा उसका मेंटेनेंस रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version