अवैध देसी मास्केट व तीन खोखा बरामद
अवैध देसी मास्केट व तीन खोखा बरामद
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के नजदीक गुरुवार की दोपहर नारायणपुर निवासी मो अरबाज के घर से एक अवैध देशी मास्केट, तीन खोखा, तीन चोरी का मोबाइल व दो पत्थर की अंगूठी बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्ती सूची तैयार कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने वापस किया 11 मोबाइल
नवगछिया पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गुम/चोरी मोबाइल की बरामदगी के लिये तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. उक्त अभियान के तहत नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आलोक में माह सितम्बर-अक्टूबर में कुल 11 मोबाइल (कीमत लगभग-1,60,000/-) को बरामद किया गया. उक्त मोबाइल उसके असली मालिक के हवाले कर दिया गया.कुमैठा मुखिया की ग्रामसभा का मामला, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
कुमैठा पंचायत में मुखिया पायल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विशेष ग्राम सभा में मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया. एकजुटता दिखाते हुए आयोजित ग्रामसभा में गुरुवार को पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में से आठ सदस्यों ने ग्रामसभा की बैठक की सूचना पूर्व में किसी को नहीं दिये जाने के कारण बैठक को स्थागित करने की मांग की. वार्ड सदस्य ने मुखिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मनमानी की बात कही. बाथ थाना को हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. कोई हंगामा नहीं पाया. मुखिया द्वारा पंजी यह लिखते हुए बंद कर दिया गया कि उपरोक्त बैठक को अन्य किसी प्रस्ताव के अभाव में बंद किया जाता है.
ग्रामसभा स्थगित होने की सूचना पर शांत हुए वार्ड सदस्य
पंचायत के उप मुखिया सह वार्ड सदस्य वार्ड छह अनिल दास ने बताया कि विशेष ग्राम सभा की पूर्व सूचना ग्रामीण एवं वार्ड को नहीं दी गयी. मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 14 वार्ड में से आठ सदस्य मौजूद थे. थाना को हंगामा की सूचना दे दी गयी. थाना पुलिस खुद आकर देखा कोई हंगामा नहीं हुआ है. मिथुन यादव वार्ड 12 सदस्य ने भी आरोप लगाते हुए बैठक स्थगित होने की बात कही. आक्रोशित सदस्य ग्रामसभा को अगले आदेश तक स्थगित करने की सूचना मिलने पर शांत हुए. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि हंगामा की कोई सूचना नहीं है. मुखिया पायल शर्मा ने इस संबंध मे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
स्कूल मैदान में पंचायत सरकार भवन बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
नवगछिया के जगतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चकमैदा के विद्यालय के मैदान में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ग्रामीणों और युवाओं ने उसका विरोध किया है. इसको लेकर एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारी हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया है. आवेदन में युवाओं का कहना है कि विद्यालय के सामने मैदान है. जिसमें स्कूली बच्चे खेलते हैं. साथ ही साथ युवा भी उस मैदान में खेलते हैं. मगर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए कार्य शुरू होने की सूचना पर सभी मौके पर पहुंचे थे. अगर इस जगह पर पंचायत सरकार भवन बन जाएगा तो बच्चों के साथ-साथ युवाओं के खेल का मैदान भी खत्म हो जाएगा. जिसके कारण पंचायत सरकार भवन दूसरे जगह बनाने की मांग की है.पहले डीएम की मांग पर दिया गया था खेल मैदान का प्रस्ताव
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा खेल मैदान का प्रस्ताव मांगा गया था. इसको लेकर मध्य विद्यालय चकमैदा के सामने का मैदान चिह्नित किया गया था. मगर इस मैदान में पंचायत सरकार भवन बनवाया जा रहा है जिससे मैदान खत्म हो जाएगा. जबकि पंचायत सरकार भवन के लिए अलग जगह चिह्नित किया गया था. ग्रामीण और युवाओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन वरीय पदाधिकारी को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है