Bhagalpur news अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में प्रसूता से अवैध वसूली

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में रविवार को प्रसव कराने आयी महिला के परिजनों से एएनएम ने अवैध वसूली की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:11 AM

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में रविवार को प्रसव कराने आयी महिला के परिजनों से एएनएम ने अवैध वसूली की है. सोमवार को महिला के परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को अवैध वसूली के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि रविवार को प्रसव कराने आयी किसनदासपुर गांव की महिला सुखिया देवी के परिजनों से एएनएम ने प्रसव कराने को लेकर दो हजार रुपये की मांग की. प्रसूता दर्द से तड़प रही थी. नर्स प्रसूता की देखरेख नहीं करने पर परिजनों ने रेफर करने की बात कही. एएनम ने प्रसूता का इलाज तो दूर उसे अस्पताल से बिना पैसे लिए रेफर भी नहीं की. परिजनों के 1500 रुपये देने पर 10 मिनट में अस्पताल में ही प्रसव कराया. महिला के पति विशेश्वर यादव ने प्रभारी उपाधीक्षक से उक्त नर्स पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. विशेश्वर यादव ने बताया कि आरोपित एएनएम ने फोन कर सत्ता दल के एक बड़े नेता की भाभी बता कर धमकाया और कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ पवन कुमार गुप्ता से पूछने पर बताया कि आरोपित एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक

नारायणपुर प्रखंड के आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर में प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान की अध्यक्षता में रविवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. वार्डन सुशीला देवी ने बैठक में विद्यालय में पठन-पाठन समेत अन्य बिंदुओं पर अभिभावक व शिक्षकों से चर्चा की. वार्डन ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल भेजें और पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया. अभिभावकों ने विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाये रखने की सलाह शिक्षकों को दी, जिससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगा रहे. मौके पर आशुतोष कुमार, नूतन देवी, मेघा देवी, श्रवण चौधरी, अनुज कुमार, अनिल कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, भगवान शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version