21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

शाहकुंड से भागलपुर जा रहे बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को जब्त कर चालान कर दिया है.

अकबरनगर थाना पुलिस ने बुधवार को शाहकुंड से भागलपुर जा रहे बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को जब्त कर चालान कर दिया है. थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि अकबरनगर थाना होकर गुजर रहे अवैध ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर जांच पड़ताल की, तो कागजात नहीं पाया गया. ट्रैक्टर को जब्त कर चालान किया गया. जब्त ट्रैक्टर को पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

समपार बंद रहने से दो घंटे लगा जाम, यात्री परेशान

अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग एसएच-85 पश्चिमी केबिन का समपार बंद रहने से सड़क पर जाम लग गया. जिससे अकबरनगर, भागलपुर एवं शाहकुंड मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. अकबरनगर में पश्चिमी केबिन के पास ओवरब्रिज नहीं रहने से कई बार फाटक खुलता और बंद होता है, जिससे अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग व अकबरनगर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर दर्जनों ट्रक व बड़ी गाड़ियां फंस गयी. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम हटाने में प्रशासन बेबस नजर आया. प्रशासन एवं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद जाम को हटा परिचालन शुरू किया गया. ओवरब्रिज का निर्माण को लेकर कई बार मंत्रियों को पत्राचार किया गया, लेकिन अभी तक ओवरब्रिज का निर्माण अटका है.

भवनाथपुर में ई रिक्शा पलटने से दो जख्मी

भागलपुर-अकबरनगर एनएच-80 पर भवनाथपुर कैनरा बैंक के समीप गुरुवार को अकबरनगर से भागलपुर जा रहा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. ई रिक्शा पर सवार दो यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्री का इलाज पास के निजी क्लिनिक में कराया गया. यात्रियों से भरा ई रिक्शा अकबरनगर से भागलपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान भवनाथपुर कैनरा बैंक के समीप एक अन्य वाहन को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ई रिक्शा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी यात्री की पहचान नाथनगर के निराला कुमार व जगदेव कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें