चुनावी रोड शो में शक्ति के दुरुपयोग मामले में केस दर्ज नहीं करने पर लिखा पत्र

चुनावी रोड शो में शक्ति के दुरुपयोग मामले में केस दर्ज नहीं करने पर लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:54 PM

विगत दिनों शहर में एक चुनावी रोड शो के दौरान बिजली की तारों को काटे जाने की वजह से शहरवासियों को हुई परेशानी को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था. उक्त मामले में मुद्दे को उठाने वाले देवयोगी कंसल्टेंट्स के संस्थापक प्रतीक झुनझुनवाला ने चुनाव आयोग से लेकर सीएमओ और डीजीपी को भी पत्र लिखा था. मामले में शक्ति के दुरुपयोग किये जाने और आदर्श आचार संहिता को भंग किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मामले में कोतवाली थाना सहित एसएसपी को पत्र लिख कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया था. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर उन्होंने फिर से चुनाव आयोग और सीएमओ को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा है. उक्त पत्र में उन्होंने मांग की है कि उन्हें जवाब दिया जाये कि आखिर उनके द्वारा दिये गये आवेदन पर एफआइआर क्यों नहीं किया गया. उक्त पत्र के जवाब में सीएमओ ने मामले की जांच को लेकर डीजीपी को उक्त पत्र का अग्रसारण किया है और डीजीपी की ओर से मेल को भागलपुर रेंज डीआइजी को भेज कर रिपोर्ट की मांग की गयी है. बता दें कि मामले में आवेदक की ओर से आरोप लगाया गया था कि एक चुनावी रोड शो के दौरान कुछ लोगों के अहंकार को बनाये रखने के लिए सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग किया गया. रोड शो को लेकर काटे गये तार की वजह से लाखों शहरवासियों को तपती गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ जगहों पर 12 घंटे तो कुछ जगहों पर इससे भी ज्यादा देर तक बिजली को बाधित किया गया. जिसकी वजह से लोगों को दिन के उजाले में भी अंधेरे में रहना पड़ा. और बिजली सहित पानी की समस्या से जूझना पड़ा था. बता दें कि इसके अलावा भी आवेदक द्वारा विभिन्न मामलों को लेकर पूर्व में चुनाव आयोग से लेकर सीएमओ और डीजीपी को पत्र लिखा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version