Bhagalpur Cyber Crime : युवक के बैंक खाते से 55 हजार की अवैध निकासी
साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक के बैंक खाते से अवैध निकासी हो जाती है और 10 दिनों तक उसे इस बात की जानकारी भी नहीं होती.
साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक के बैंक खाते से अवैध निकासी हो जाती है और 10 दिनों तक उसे इस बात की जानकारी भी नहीं होती. युवक जब बैंक जाकर अपना पासबुक अपडेट कराता है तो उसे जानकारी मिलती है कि उसके बैंक खाते से दो बार अवैध ट्रांजेक्शन हो चुका है. युवक पहले साइबर थाना पहुंचता है, जहां उसे मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने की सलाह दी जाती है. मामले में दिये गये आवेदन पर साइबर थाना में केस दर्ज किया जाता है. यह फ्रॉड भागलपुर में नया बाजार गोलाघाट रोड में रहने वाले मुंगेर जिला के शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुआ. साइबर थाना में दर्ज कराये गये केस में आरोप लगाया गया है कि 28 मार्च को वह किसी कार्य से भागलपुर स्थित एक बैंक में पैसों की निकासी के लिए गये थे. जहां उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से अवैध निकासी हो गयी है. इस बारे में ब्रांच प्रबंधक से जानकारी लेने पर जानकारी मिली कि 17 मार्च को उनके बैंक खाते से दो ट्रांजेक्शन हुए हैं. जिसमें एक ट्रांजेक्शन में 10 हजार तो दूसरे ट्रांजेक्शन में 45 हजार रुपये अवैध निकासी हुई है. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंच इसकी सूचना दी.