जगधात्री की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व गांगुलीबाड़ी में स्थापित मां जगधात्री की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को मायागंज अस्पताल के पीछे कृत्रिम तालाब में किया गया.
दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व गांगुलीबाड़ी में स्थापित मां जगधात्री की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को मायागंज अस्पताल के पीछे कृत्रिम तालाब में किया गया. महिला श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेला और मां को दही- चूड़ा का भोग लगाया. दुर्गा पूजा की तरह इस पूजा में दशमी के दिन अपराजिता पूजा की गयी. शोभायात्रा आदमपुर, बड़ी खंजरपुर होते मुसहरी घाट पहुंची. यहां मां का विसर्जन किया गया. इसमें गाजे-बाजे की धुन पर महिलाओं व बच्चों ने थिरककर मां को विदाई दी.
कालीबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में महासचिव विलास बागची, परिमल कंसबनिक, जयजीत दत्तानन, अमित रक्षित, बाबू मुखर्जी, जयंत मुखर्जी, दीपलेखा घोष, सुजाता बनिक, बिट्टू कुमार, रजत मुखर्जी, अमित कुमार आदि शामिल हुए.
कथा शिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ननिहाल गांगुलीबाड़ी मानिक सरकार घाट से निकाली गयी शोभायात्रा घंटाघर, राधारानी सिन्हा रोड, आदमपुर चौक, चोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए विसर्जन घाट पहुंची. शोभायात्रा में पंडित राजा मुखर्जी, ढाकी दिलीप रवि दास, शुक्ला पाल, सुप्रिया बसाक, माला गांगुली, अपर्णा गांगुली, स्वर्णाली गांगुली, गौतम सरकार, राजू पाल, उज्ज्वल गांगुली, शांतनु गांगुली, समुज्ज्वल गांगुली, पुष्पिता घोष, शिप्रा चौधरी, सीमा सिन्हा, विवेक बोस, तरुण घोष, तनुश्री घोष, अयन चौधरी आदि शामिल हुए.दुर्गाबाड़ी से निकाली गयी शोभायात्रा में उपाध्यक्ष नूपुर सरखेल, गौरी चौधरी, चन्द्रिका कर्मकार, शर्मिता पाल, पम्पी सर्बाधिकारी, नोमिता पाल, संध्या कर्मकार, सचिव सुजय सर्बाधिकारी, सुप्रतिम पाल, अध्यक्ष दिलीप कुमार भौमिक, निरूपमकांति पाल आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है