बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को कई योजनाओं का उद्घाटन किया. नप सभागार में अधिकारी के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री के हाथों सीएम ग्रामीण आवास आवास योजना के 10 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी दी गयी. डीडीसी ने बताया कि जिले में 1588 आवास का लक्ष्य में 1266 आवास पूर्ण किया गया. छह जीविका दीदी को बकरी शेड की चाबी सौंपी गयी. डीडीसी ने बताया कि दो हजार घर को चिह्नित किया गया है, जो सतत जीवीकोपार्जन के तहत अहर्ता रखते हैं. 800 घर को लाभ दिया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य आवास, छात्रवृत्ति सहित कई तरह का लाभ दिया जा रहा है. साढ़े 13 लाख पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन कर केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री से मांग करते हुए कहा कि साढ़े छह लाख लाभुकों का फिलहाल स्वकृति दें. 2025 तक गरीबों का पक्का मकान बनाया जायेगा. सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. सुलतानगंज में आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा योजना से छठ घाट का निर्माण, बकरी पालन का शेड, मुर्गी पालन का शेड, प्लास्टिक अपशिष्ट इकाई का स्थापना किया गया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि विकास को लेकर तेजी से कार्य किया जायेगा. समस्या का समाधान हर हाल में होगा. मंत्री ने 16 लाख की लागत से तैयार प्रखंड परिसर में प्लास्टिक अपशिष्ट इकाई का उद्घाटन किया. प्रखंड के खानपुर पंचायत में चमनगढ़ पोखर सौदर्यींकरण, आंगनबाड़ी केंद्र, प्लास्टिक अपशिष्ट इकाई केंद्र का उद्घाटन कर आम जनों को समर्पित किया. मंत्री ने पौधरोपण भी किया. मौके पर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप सभापति राजकुमार गुड्डू, प्रखंड प्रमुख गुंजा देवी, डीडीसी कुमार अनुराग, नप ईओ मृत्युंजय कुमार, सीओ रवि कुमार,बीडीओ संजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है