23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU : बीएन कॉलेज में तैयारी पूरी, नैक पियर टीम आज करेगी मूल्यांकन

पियर टीम देर शाम भागलपुर पहुंची, कॉलेज के अधिकारियों ने की औपचारिक भेंट

= पियर टीम देर शाम भागलपुर पहुंची, कॉलेज के अधिकारियों ने की औपचारिक भेंट

= कॉलेज से भेजी गयी एसएसआर रिपोर्ट की टीम करेगी भौतिक सत्यापन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बीएन कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज का बुधवार व गुरुवार को नैक पियर टीम मूल्यांकन करेगी. टीम तीन सदस्यीय है. टीम में डॉ जतिन कुमार, एच सोनी चेयरपर्सन हैं जबकि, कादिमी मधु बाबू सदस्य को-ऑर्डिनेटर व डॉ राजशेखर सी हरिमथ सदस्य हैं. बता दें कि टीएमबीयू के अंगीभूत बीएन कॉलेज का पहली बार नैक से मूल्यांकन किया जा रहा है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर कॉलेज का नैक मूल्यांकन संबंधित तैयारी की गयी है. इसे लेकर वीसी ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को मूल्यांकन संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये थे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रोटोकॉल ऑफिसर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से पियर टीम के सदस्यों को रिसीव किया. टीम के साथ देर शाम में ही कॉलेज के प्राचार्य व आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर की औपचारिक मीटिंग होगी.

आज सुबह 8:30 बजे कॉलेज पहुंचेगी मूल्यांकन टीम

बुधवार को पियर टीम मूल्यांकन के लिए सुबह साढ़े आठ बजे ही कॉलेज आयेगी. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा अपलोड किये गये एसएसआर रिपोर्ट के अनुसार पियर टीम उन चीजों का भौतिक सत्यापन करेगी. प्रो ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को पूरे कार्यक्रम को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसमें लाइब्रेरी, लैब, क्लास रूम, स्टाफ रूम, प्राचार्य कक्ष, खेल मैदान, आधारभूत संरचना आदि चीजों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनएसएस व एनसीसी के परेड का भी मॉक ड्रिल किया गया. नैक मूल्यांकन को लेकर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें