अंतरजातीय शादी को लेकर ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप, बयान दर्ज
प्रेम विवाह से नाराज ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित
घोघा निवासी राजेश मंडल की पत्नी रजनी देवी पिछले दिनों हुए मारपीट की घटना के बाद इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती हुई थी. सोमवार को डिस्चार्ज किये जाने के बाद पीड़िता रजनी देवी ने मायागंज स्थित बरारी पुलिस पिकेट में अपना फर्द बयान दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी और उनके पति की अंतरजातीय शादी हुई. इसको लेकर ससुराल के लोग पहले से ही नाखुश थे और घर में सौतेला व्यवहार करते थे. इसके बाद उन्होंने जब संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा तो ससुरालवालों ने उन्हें प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया. इसी क्रम में विगत 19 अप्रैल को ससुरालवालों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि 2009 में उसने और राजेश ने प्रेम विवाह किया था. ससुराल के लोग आय दिन इसका विरोध करते आ रहे हैं. उन्हें और उनके पति को पांच बच्चे हैं, अगर संपत्ति में हिस्सा नहीं मिला तो उनका पालन-पोषण कैसे करेंगी. उन्होंने बताया कि पति भागलपुर में रहकर मजदूरी करते हैं और वह घर पर अकेली रहती है. उन्हें अकेला पाकर ससुराल वाले आय दिन मारपीट करते हैं.