TMBU: कॉलेजों में कहीं ऑनलाइन,तो कहीं ऑफलाइन लिया जायेगा स्नातक में नामांकन
टीएमबीयू स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए डिग्री कॉलेजों में 20 अप्रैल से आवेदन लिया जायेगा.
टीएमबीयू स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए डिग्री कॉलेजों में 20 अप्रैल से आवेदन लिया जायेगा. इसे लेकर कॉलेजों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. किसी कॉलेजों में ऑनलाइन, तो कहीं ऑफलाइन मोड में स्नातक में नामांकन लिया जायेगा. बता दें कि विवि नामांकन कमेटी ने वेबसाइट नहीं रहने के कारण कॉलेजों से ऑफलाइन मोड में नामांकन लेने के लिए पत्र भेजा है. बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे व मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि छात्रों को नामांकन में असुविधा नहीं हो. ऐसे में उक्त कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि स्नातक में ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा. ताकि ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं. वहीं, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके यहां ऑफलाइन मोड में स्नातक में नामांकन लिया जायेगा. इसे लेकर टीम बना दी गयी है. बता दें कि विवि में स्नातक में नामांकन के लिए करीब 84 हजार सीट है.