12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान उधमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

ग्राम कचहरी ढोलबज़्ज़ा कार्यालय में यूको आरसेटी की ओर से किसान उधमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

ग्राम कचहरी ढोलबज़्ज़ा कार्यालय में यूको आरसेटी की ओर से किसान उधमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. 35 चयनित महिला व पुरुष उम्मीदवारों को प्रशिक्षण करवा कर उधमिता के क्षेत्र में स्वाबलंबी बनाना है. यूको आरसेटी के निःशुल्क प्रशिक्षण 35 उम्मीदवारों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा. सरपंच सुशांत कुमार नें बताया हम यूको आरसेटी के निदेशक आंनद कुमार सिंह, गुरु गोविंद शुक्ला, राजीव पांडे के आभारी हैं, जो इस तरह का प्रशिक्षण हमारे पंचायत में आकर करवा कर लोगो को हुनरमंद बना रहें हैं. इससे पूर्व बकरी पालन व आर्टिफिशियल ज्वेलरी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

किसान से मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

खेत जोतवाने के दौरान किसान से मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता का सूरज कुमार है. 12 जुलाई को छोटी परवत्ता के मुकेश दास ने पुलिस को बताया था कि दौ ट्रैक्टर से परबत्ता थानांतर्गत स्थित अपना खेत जोतने गये, तो सूरज मंडल अपने अन्य साथियों के साथ रंगदारी में एक लाख रुपये की मांग की व जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज कर खेत में काम कर रहें अन्य लोगों के साथ मारपीट के लिए उतरू हो गयी. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एशियन वाटर वर्ड सेंसस के तहत पक्षियों की हुई गणना

एशियन वाटर वर्ड सेंसस के तहत पक्षियों की गणना की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी, नवगछिया के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, बेबी कुमारी की मौजूदगी में वन्य प्राणियों के लिए संरक्षण एवं अनुरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया. बताया गया कि इकोलॉजिकल सिस्टम के लिए वन्य प्राणियों की भी अहम भूमिका होती है. इस पर जोड़ दिया गया. जिला से पक्षी विशेषज्ञ दीपक कुमार झुन्नु, पक्षी विशेषज्ञ बर्डर राजीव कुमार, बिहपुर के दक्षिण पंचायत के प्रतिनिधि अजय कुमार की उपस्थिति में घटोरा वेटलैंड में नन्हकार तक पक्षियों की गणना की गयी. जिसे विभाग की वार्षिक पुस्तिका में दर्शाया जायेगा. जरगोनी 25, प्लेन प्रिनिया 35, बराह्मनी स्टारलिंग दो, ग्रेटर कोउकल चार, बार हेडेड गोसे चार, रेड वाटेड लेपविंंग 50, बेंगल बुशलार्क14, स्ट्रेटेड वियर 40, स्ट्रीटेड ग्रासब्रिड आठ, रेड मुनिया दो, ब्लैक टायलेड गोडविट 200, एशियन ओपेनबिल 350, मिडियम इग्रेट एक, लेशर विस्टलिंग डक 70, गोडवेल 70 की गणना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें