राजहंस इंटरनेशनल होटल में शुक्रवार को राजहंस टावर्स के नाम से 60 बेड की डोरमेट्री का शुभारंभ किया गया. प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार सिंह एवं राजेश सिंह ने उद्घाटन किया. बताया गया कि यह भागलपुर की पहली सर्वसुविधा युक्त डोरमेट्रीहै. यहां एसी, प्रतिदिन बेडसीट, ताैलिया व कंबल बदलकर देने की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने बताया कि भागलपुर का सांस्कृतिक व पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार हो रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक, परीक्षार्थी आदि आते हैं. उन्हें रियायत दर में सुविधायुक्त होटल में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. शादी व अन्य समारोह में भी बाराती व अन्य अतिथि को ठहराने में सुविधा होगी. बजट के अंदर सारा काम हो जायेगा. अभी 60 बेड की डोरमेट्री शुरू की गयी है. आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 120 बेड किया जाएगा. कहा गया कि राजहंस होटल पहले से ही अच्छे होटलों में शुमार है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी नीलकमल राय भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान को यहां से हटाकर राजगीर के बगल में बुद्धायन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया जा रहा है.
हेलमेट पहनने को लेकर किया जागरूक
जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को जीरोमाइल समीप निजी परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह हुआ. इसमें अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया और दुर्घटना से बचाव को लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. सोसाइटी के सचिव सोमेश यादव ने कहा कि मिलन समारोह के साथ अध्यक्ष डॉ अजय सिंह का जन्मदिन भी है. शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों का प्यार मिल रहा है, तभी सोसाइटी सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. सबसे बड़े हेलमेट चौक का अनावरण किया गया. अनावरण कार्यक्रम में एमएलसी डॉ एनके यादव शामिल हुए. इस चौक पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे गए हैं, ताकि लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हों और सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें. डॉ एनके यादव ने कहा कि डॉ अजय सिंह समाज के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर डॉ बीके जायसवाल, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ पंकज मनस्वी, डॉ रेखा झा, एडवोकेट राजीव सिंह, एनपी सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, राकेश माही आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है