Bhagalpur news बैजानी में डिजिटल सेवायुक्त प्ले स्कूल का उद्घाटन

प्रखंड अंतर्गत बैजानी गांव में सोमवार को ब्लू स्पायर प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार व मनोज मीता ने रिबन काट कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:29 AM

प्रखंड अंतर्गत बैजानी गांव में सोमवार को ब्लू स्पायर प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार व मनोज मीता ने रिबन काट कर किया. उद्घाटन के मौके पर स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार ने प्ले स्कूल की कई खूबियां से अवगत कराते हुए बताया की यदि बच्चे स्कूल में है और उनके अभिभावक को उनको देखने का मन हो, तो वह अपने फोन से अपने बच्चों को देख सकते हैं. बच्चों के लिए भी डिजिटल सुविधा उपलब्ध है. स्कूल में बच्चों के खेलने कूदने के साथ-साथ कुछ अच्छा सीखने का मौका मिलेगा. बैजानी में इस प्रकार स्कूल खुलने पर जगदीशपुर क्षेत्र के अभिभावकों में इस बात की खुशी है कि इस स्कूल के खुलने से इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी. स्कूल में बच्चों के खेलने कूदने के लिए खेल मैदान उपलब्ध है जहां कई प्रकार का झूला लगाया गया है. स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा पर स्कूल का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए वाहन की सुविधा के अलावा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अभी नामांकन प्रक्रिया में छूट दी जा रही है. यदि अपने छोटे नोनिहालों का भविष्य संवारना है तो इस स्कूल में नामांकन कराएं, और बच्चों का भविष्य बनाएं. कार्यक्रम में राजेंद्र पांडे, रोशन चौबे, निशांत कुमार दास, प्रशांत कुमार दास, प्रशांत विक्रम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

सरस्वती पूजा पर नीलिमार्जुन कॉलेज का उद्घाटन

सरस्वती पूजा पर नवगछिया जीरोमाइल में नीलिमार्जुन कॉलेज का उद्घाटन किया गया. उद्धघाटन भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, सुरेश भगत, मनकेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंदेश्वरी सिंह, जिप सदस्य नंदिनी सरकार, अभिषेक रमण, संजय मंडल व कॉलेज की संयोजक कल्पना झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार, डॉ सोमेन झा, संजीव कुमार उर्फ झाबों उपस्थित थे. कॉलेज का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करवाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version