Bhagalpur news एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण का शुभारंभ

सुलतानगंज घाट रोड के अशोका गार्डन में मंगलवार को एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एकल अभियान के तहत 10 दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:27 AM

सुलतानगंज घाट रोड के अशोका गार्डन में मंगलवार को एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एकल अभियान के तहत 10 दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ. उद्घाटन एकल विद्यालय के अध्यक्ष सह जन संसद संरक्षक अजीत कुमार ने किया. प्रशिक्षक दिलीप कुमार दिवाना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिलकपुर पंचायत के सरपंच विमल यादव, मुंगेर अंचल के अभियान प्रमुख रितेश चंद्र पाल, खेल प्रशिक्षक सिंकु कुमार, एकल विद्यालय के सदस्य राजीव कुमार, प्रशिक्षक दिलीप दिवाना सहित कार्यक्रम में विभिन्न एकल विद्यालय के आचार्य मौजूद थे. एकल विद्यालय प्रशिक्षण में कई जानकारी दी गयी. इस दौरान एकल विद्यालय के नौ प्रशिक्षक, आचार्य व आर्चाया मौजूद थे.

बैंक का ऋण नहीं चुकाने के आरोप में चार गिरफ्तार बैंक का ऋण नहीं चुकाने के आरोप में परबत्ता थाना की पुलिस ने राघोपुर के तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित राघोपुर के बमबम मंडल, प्रेम कुमार, अशोक कुमार मंडल है. तीनों आरोपितों को पुअनि सुजीत कुमार शर्मा ने आरोपितों के घर से गिरफ्तार किया. आरोपितों के विरुद्ध नीलाम पत्र पदाधिकारी सह योजना पत्र पदाधिकारी भागलपुर न्यायालय के दक्षिण ग्रामीण बैंक वारंट निर्गत था. पुलिस ने तीनों आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया. ऋण नहीं चुकाने के आरोप में नगरह के उमेश मंडल को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध न्यायालय नीलाम पत्र पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता के न्यायालय से वारंट निर्गत था.

मानव शृंखला किया निर्माण

सुलतानगंज सरस्वती विद्या मंदिर, अजगैबीनाथ धाम के भैया – बहनों, आचार्यों, कर्मचारियों एवं विद्यालय के आसपास समाज के लोगों द्वारा मंगलवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार व हिंसा के खिलाफ विरोध जताते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया. विद्यालय से अंचल कार्यालय सुलतानगंज तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. मानव श्रृंखला में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव नारायण, सह सचिव बालकृष्ण पोद्दार, प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, आचार्या कविता कुमारी, पम्मी रानी ,चंदन कुमार, हृषीकेश, रंजना कुमारी, चंदन कुमार, राजेश कुमार के मार्गदर्शन में भैया – बहन सहित सैकड़ों लोगों की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version