भागलपुर शहर के ट्रिपल आइटी (IIIT) में 128 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित भवनों का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. पीएम मोदी देश भर में 30 नवनिर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन जम्मू कश्मीर से कर रहे थे. इसी कड़ी में भागलपुर में ट्रिपल आइटी में 128 करोड़ की लागत से बने भवनों का उद्घाटन किया गया. ट्रिपल आइटी परिसर में इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां से आइआइआइटी भागलपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक खरे, भागलपुर के सांसद अजय मंडल समेत अन्य गणमान्य इस कार्यक्रम का गवाह बने.
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने मंगलवार को देश भर में 30 नवनिर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन किया. भागलपुर में भी IIIT परिसर में बने भवनों का उद्घाटन किया गया. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से ही ऑनलाइन इसका उद्घाटन किया. भागलपुर में ट्रिपल आइटी कैंपस में इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
![बिहार के भागलपुर में Iiit के नए भवनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरे कैंपस के बारे में.. 1 Screenshot 2024 02 20 142014](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-20-142014-1024x578.jpg)
ट्रिपल आइटी का कैंपस कैसा है..
ट्रिपल आइटी का पूरा कैंपस 25 हजार वर्ग मीटर में है. वर्तमान में स्थायी परिसर, शैक्षणिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, व्याख्यान कक्ष, कंप्यूटर केंद्र और पुस्तकालय ब्लॉक, कार्यशाला सह ऊष्मायन केंद्र, गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल, फैकल्टी आवास और डायरेक्टर बंग्लो का उद्घाटन हुुआ है. ब्वायज हॉस्टल का उपयोग भी पूर्व में ही शुरू कर दिया गया है. प्रशासनिक ब्लॉक जी टू बिल्डिंग है. इस भवन में विभागाध्यक्ष कार्यालय, 24 संकाय कक्ष, 12 सुसज्जित कक्षाएं हैं. प्रत्येक कक्षा में 120 लोगों के बैठने की क्षमता वाले कमरे और 12 प्रयोगशालाएं हैं. जबकि पुस्तकालय अभी निर्माणाधीन है और एक माह के अंदर इसके पूर्ण निर्माण की बात कही जा रही है.
![बिहार के भागलपुर में Iiit के नए भवनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरे कैंपस के बारे में.. 2 121Ddc1A B575 4565 A8C3 01D785D454Dc](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/121ddc1a-b575-4565-a8c3-01d785d454dc-1024x577.jpg)
इन कोर्सों की हो रही है पढ़ाई
वर्तमान में ट्रिपल आइटी में कंप्यूटर में बीटेक कोर्स, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग और गणित और कंप्यूटिंग की पढ़ाई होती है. जबकि 2021 से एम टेक और पीएचडी कार्यक्रम में संचालित किया जा रहा है.