नाट्यग्राम का शुभारंभ, पहुंचने लगे आठ प्रांतों के कलाकार और तीन दिवसीय भागलपुर रंग महोत्सव आज से

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक कला केंद्र में भागलपुर रंग महोत्सव 2024 का आयोजन होगा. महोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:26 PM

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक कला केंद्र में भागलपुर रंग महोत्सव 2024 का आयोजन होगा. महोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच व पंडाल को सजा लिया गया है. 1000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को डोकनियां धर्मशाला में विभिन्न प्रांतों से आने वाले कलाकारों के आवास स्थल नाट्यग्राम का शुभारंभ हुआ. इतना ही नहीं देश के आठ प्रांतों के कलाकारों का पहुंचना शुरू हो गया. सबसे पहले पटना की टीम रंगश्री पहुंची. इसके बाद मणिपुर और पश्चिम बंगाल की टीम पहुंची. उड़ीसा, गिरीडीह, जमशेदपुर, दमदम, कोलकाता, प्रयागराज की टीम भी रास्ते में है.

आयोजन समिति के संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता एवं समिति के अन्य सदस्यों ने नारियल फोड़ एवं फीता काट नाट्यग्राम का उदघाटन किया. देवाशीष बनर्जी, डॉ अशोक यादव एवं जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि यह आयोजन पिछले 10 वर्ष से सफलता के साथ होते आ रहा है और इस वर्ष भी हम इस काम पर पहुंच रहे हैं. अपसंस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे इस मुहिम में लगातार सहयोग मिल रहा है. भागलपुर रंग महोत्सव के कार्यक्रम में लोक नृत्य ,शास्त्रीय नृत्य एवं विविध भारतीय भाषाओं में नाटक का मंचन किया जायेगा. इसके अलावा रंग जुलूस, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन होगा. मौके पर आयोजन समिति के श्रीप्रकाश चौधरी, अरविंद आनंद, तकी अहमद जावेद,डॉ अशोक कुमार यादव,देवाशीष बनर्जी, मनोज कुमार पंडित, महबूब आलम, संजीव कुमार दीपू, तापस घोष, सत्येन भास्कर, विजय धावक, रविकुमार सिंह, जगतराम साह कर्णपुरी, सुनील कुमार रंग, विनोद कुमार रंजन, रूपम कुमारी, श्याम देव कुमार आदि उपस्थित थे.

आज दोपहर 3:30 बजे रंग महोत्सव का उद्घाटन

शनिवार को भागलपुर रंग महोत्सव का उद्घाटन दोपहर 3:30 बजे होगा. अद्रिजाश्री द्वारा जीवंत शास्त्रीय वंदना की प्रस्तुति होगी. ताल भागलपुर द्वारा शारदा सिन्हा स्मृति स्वरूप समूह नृत्य-अपराहन के 4:20बजे, हिंदी नाटक पूस की रात अपराह्न के 4:30, भोजपुरी नाटक गबरघिचोर संध्या 5: 40 बजे, बांग्ला नाटक निशपात: रात्रि 7:10 बजे मंचन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version