रेशम संस्थान के नये भवन का उद्घाटन, छात्रों को होगा लाभ, कैड से मिलेंगे नये डिजाइन

रेशम संस्थान के नये भवन का उदघाटन: छात्रों को होगा लाभ, कैड से मिलेंगे नये डिजाइन

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 7:11 AM

भागलपुर. नाथनगर के रेशम केड भवन के वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह भवन दो वर्ष पूर्व बनाया गया था. संस्थान के प्राचार्य सुनीता मिश्रा ने बताया कि इस भवन के बनने से छात्रों व बुनकरों को कई सुविधाएं मिलेंगी. नये भवन में थ्योरी के कक्षाएं लिये जायेंगे. पुराने भवन में प्रैक्टिकल की कक्षाएं होंगी. जो परेशानी भवन को लेकर पूर्व हो रही थी, अब उसका समाधान हो गया है.

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सौगात बनुकरों में नयी जोश भर देगा. उन्होंने कैड को लेकर बताया कि इससे स्थानीय बुनकरों को भी लाभ होगा. उन्हें नयी डिजाइन मिलेंगे. धागों को टेस्ट भी किये जायेंगे. कैड की कोशिश रहेगी, कि स्थानीय बुनकर और छात्र नये-नयी तकनीक को सीखे और विकास करें.

रेशम संस्थान के प्राचार्य सुनीता मिश्रा ने बताया कि उद‍्घाटन को लेकर पटना से एक लिंक भेजा गया था. लगभग एक घंटे के इंतजार के बाद भी लिंक नहीं खुला, तो सूचना आयी कि शिलापट्ट से पर्दा हटा दिया जाये, और इसकी तसवीर पटना भेज दी जाये. इस तरह भवन का उदघाटन हो सका

Next Article

Exit mobile version