26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में छह दिवसीय नेचुरल थैरेपी कैंप का शुभारंभ

प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से थैरेपी कैंप का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच व महिला जागृति शाखा के तत्वावधान में हुआ

प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से थैरेपी कैंप का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच व महिला जागृति शाखा के तत्वावधान में छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी एक्यूप्रेशर शिविर का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम 17 से 23 अगस्त तक चलेगा. शिविर में एक्यूप्रेशर से विभिन्न रोगों का इलाज बताया जा रहा है. राजस्थान से आये डाॅ देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने बताया कि आज हर कोई किसी न किसी रोग से पीड़ित है. एलोपैथी इलाज के कई साइड इफैक्ट होते हैं. एक्यूप्रेशर का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता. क्रार्यक्रम में लगभग सौ रोगी अपना इलाज करा कर शिविर का लाभ ले रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पारस खेमका व समस्त नवगछिया जागृति टीम लगी है. कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी विवाह भवन में 17 को किया गया. उद्घाटन स्थल पर प्रांतीय समाज सुधारक वरुण केजरीवाल, गोविंद केडिया, कमल टेबरिवाल, महेश खेमका, अशोक केडिया, सपना शर्मा, जागृति शाखा अध्यक्ष रश्मि सराफ, शाखा सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, शाखा सदस्य सीमा गरोदिया, रितु चिरानिया, चित्रा टेबरिवाल, कंचन खेमका उपस्थित थी.

बोस की पुण्यतिथि पर श्रमदान कर सड़क का मरम्मत किया

रायपुर वार्ड सात में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों के श्रमदान, राजद नेता प्रमोद कुमार नागर के नेतृत्व में सड़क के खतरनाक गड्ढे का मरम्मत ईंट व अन्य सामग्री से किया गया. श्रमदान में कच्ची सामग्री का सहयोग इआइओ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने किया. मौके पर बिलास शर्मा, अशोक शर्मा, अभिजीत कुमार, सचिन कुमार, मारुति कुमार, अंकित कुमार, रामसेवक कुमार, राजा कुमार, शिवम कुमार, सन्नी कुमार, कपिल देव शर्मा, पिंकु शर्मा उपस्थित थे.

इंडियन पब्लिक स्कूल की सना तीसरे स्थान पर रही

प्रखंड अंतर्गत मड़वा में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल आशीष मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर तीन के मो आजम की पुत्री सना आजमी तीसरे स्थान पर रही. उसे मेडल देकर सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार इंडियन पब्लिक स्कूल में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलेबी रेस, कबड्डी, डांस सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें