विवि खेल कैलेंडर में रग्बी को शामिल करने की मांग

टीएमबीयू के खेल कैलेंडर में रग्बी को शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज में नामांकित छात्र सह रग्बी खिलाड़ी डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार से मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:48 PM

टीएमबीयू के खेल कैलेंडर में रग्बी को शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज में नामांकित छात्र सह रग्बी खिलाड़ी डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार से मिले. इस दौरान रग्बी को खेल कैलेंडर से हटाये जाने पर विरोध दर्ज कराया और फिर से शामिल करने की मांग की. डीएसडब्ल्यू से मिलने वालों में सबौर कॉलेज के रग्बी के खिलाड़ी थे. खिलाड़ियों ने बताया कि टीएनबी, मारवाड़ी, बीएन, सबौर सहित अन्य कॉलेजों में रग्बी के खिलाड़ी हैं. जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित हो चुकी रग्बी प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, लेकिन विवि के खेल कैलेंडर में इसको शामिल नहीं किये जाने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. दूसरी ओर रग्बी फुटबॉल संघ बिहार के महासचिव पंकज कुमार ज्योति ने भी टीएमबीयू के खेल सचिव को पत्र लिखकर कैलेंडर में रग्बी को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रग्बी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है. ऐसे में विवि प्रशासन इस खेल को कैलेंडर में शामिल करे.उधर, डीएसडब्ल्यू ने कहा कि खेल सचिव को मीटिंग बुलाने के लिए कहा गया है. इसमें कमेटी को जो निर्णय आयेगा. उसका पालन किया जायेगा. वहीं, विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कुछ खेलों को कैलेंडर से बाहर किया गया था. कुछ नये खेलों का प्रस्ताव विवि क्रीड़ा परिषद को प्राप्त हुआ है. इसके लिए फाइल बढ़ाई गयी है. बैठक में उन खेलों के लिए स्वीकृति प्राप्त होती है, तो आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुलपति ने विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक निर्देश दिये हैं. क्रीडा परिषद से स्वीकृति मिलते ही अन्य खेलों की तालिका जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version