17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news खेल, योग, प्राणायाम को अपने जीवन में करें शामिल : शुभानंद

दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता महादेव शंकरलाल कटारूका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव में हुई

अरसद असरफी, कहलगांव

दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता महादेव शंकरलाल कटारूका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव में हुई. प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि इं शुभानंद मुकेश ने छात्रों से कहा कि आप अपने माता-पिता गुरु का सम्मान करें. प्रतिदिन प्राणायाम के साथ ही दिन की शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है. योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करेंं. पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपके जीवन में पढ़ाई, भोजन व सोना जरूरी है, उसी प्रकार खेल भी आपके जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए. स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ शरीर व मन की पहचान है. मौके पर ब्रह्मदेव जी ने कहा कि खेल में भी हारने का अपना अलग मजा है.. खेल में एक टीम को हारना होता है. उन्हें अपनी हार से सीख लेकर आगे का प्लान शुरू करना चाहिये.

दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता

दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य मिथिलेश राय, ब्रह्मदेव प्रसाद, सुभाष यादव व राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य कहा कि इस दो दिवसीय 35वें प्रांतीय खेलकूद कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता में 17 जिले से 400 बच्चे, 25 आचार्य व 13 निर्णायक हमारे विद्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने विजेता छात्रों में पुरस्कार शील्ड व मेडल तथा खेल सामग्री का वितरण किया.

यह रहे विजेतामीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि कबड्डी में मर्ची पटना की टीम विजेता और शाश्वत सौरभ की पीएसबीएसएसवीएम नरगा कोठी की टीम उपविजेता रही.

सद्भावना क्रिकेट मैच नवगछिया सीनियर टीम ने जीता

नवगछिया क्रिकेट क्लब की ओर से आज सद्भावना क्रिकेट मैच नवगछिया सीनियर टीम व जूनियर टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव व संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद में संयुक्त रूप से किया. मौके पर आर्मी के मुकेश कुमार सुमन, अनुराग साह, गौतम कुमार, योग शिक्षक धर्मचंद भगत उपस्थित थे. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर टीम ने 129 रन बनायी. जवाब में जूनियर टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गयी. सीनियर टीम ने 35 रनों से मैच जीत लिया. कृष्ण 35 रन का योगदान देकर मैन ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें