IT Raid Bihar: CA रवि जालान से राजेश वर्मा के घर में लाकर पूछताछ, गोल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंची टीम
Income Tax Raid: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम ने सीएम रवि जालान को निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर में लाकर पूछताछ की है. गोल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर टीम पहुंची है.
Income Tax Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम बुधवार से लगातार छापेमारी कर रही है. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को छापेमारी के दौरान उनके घर से 28 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. राजेश वर्मा को एंट्री प्रोवाइड कराने वाले रवि जालान के घर से 24 लाख कैश व जमीन के कई कागजात मिले. वहीं अब शनिवार को सीए रवि जालान को राजेश वर्मा के घर लेकर टीम आई और बैठाकर पूछताछ किया.
रवि जालान को राजेश वर्मा के घर लेकर आयी टीम, एक कर्मी को बुलाया
इनकम टैक्स की टीम रवि जालान को शनिवार को राजेश वर्मा के घर लेकर आयी और पूछताछ किया. रवि जालान को राजेश वर्मा के घर लेकर आने के थोड़ी देर बाद आयकर टीम के कुछ सदस्य बाहर निकले और हरिओम ज्वेलर्स के एक कर्मी को लेकर आए. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अंदर दोनों से पूछताछ के बाद अब किसी मामले की जांच में इस कर्मी से पूछताछ की गयी. इनकम टैक्स की टीम ने राजेश वर्मा के घर में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जांच जारी रखी है.
गोल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर राजेश वर्मा के घर गयी टीम
इनकम टैक्स की टीम शनिवार को गोल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर राजेश वर्मा के घर आई. आयकर टीम के एक कर्मी के हाथ में ये मशीन देखा गया. दरअसल, इस मशीन का इस्तेमान खजाना को खोजने के लिए किया जाता है.
Also Read: भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा Income Tax के चक्रव्यूह में उलझे, छापेमारी से बढ़ी मुश्किलें
गोल्ड मेटल डिटेक्टर का काम
इस मशीन की मदद से छुपाया हुआ आभूषण ढूंढा जा सकता है. छोटे से लेकर बड़े साइज का आभूषण भी इस मशीन की मदद से ढूंढ लिया जाता है. इस मशीन को देखने के बाद अलग-अलग तरह की चर्चाएं है. ऐसी चर्चा है कि आयकर टीम को ये शक है कि घर के अंदर आभूषण छिपाए जा सकते हैं, इसकी जांच की जाएगी.
रवि जालान के पास से 24 लाख मिलने से सब रह गये चकित
चुनिहारी टोला स्थित सीए रवि जालान के घर में तीसरे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात मिले थे. खास कर 24 लाख रुपये मिलने की सूचना पर लोग दंग थे. बाहर चर्चा होती रही कि रवि जालान के यहां राजेश वर्मा के पैसे हैं और 25 प्रोपर्टी के कागजात मिले हैं. यहां पर और भी कई खुलासा होने की संभावना है. यहां छापेमारी जारी है.
Published By: Thakur Shaktilochan