6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Raid: भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर समेत 13 लोगों की परेशानी बढ़ेगी?10 करोड़ की बेनामी संपत्ति और मिली

IT Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स ने लगातार चार दिनों तक छापेमारी की. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा समेत 13 लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

IT Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स ने आजतक की सबसे बड़ी छापेमारी की. आयकर विभाग की जांच में और 10 करोड़ की बेनामी का पता चला है. आयकर सूत्रों की मानें, तो जिन लोगों के घर आयकर की छापेमारी चल रही थी, उन्हीं लोगों की बेनामी संपत्ति है और इसका ब्योरा मांगा गया है. ब्योरा अगर नहीं दे सकेंगे, तो संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.

सप्ताह भर के अंदर देना होगा जवाब

आयकर विभाग ने 13 लोगों को अपनी बात रखने का सप्ताह भर का समय दिया है. सभी लोगों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, आयकर विभाग को कुछ पूछना होगा, तो उन्हें नोटिस देकर बुलाया जायेगा. ऐसे कुछ लोगों को समन जारी हुआ है, जिन्हें 31 अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक पेश होने को कहा गया है. बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने 13 लोगों के 28 ठिकानों पर 90 घंटे तक कार्रवाई की और शनिवार की देर शाम को लौट गयी है. उसी शाम आर्थिक अपराध की टीम भागलपुर पहुंची है.

गुंडा बैंक से जुड़ाव की पड़ताल शुरू

गुंडा बैंक संचालन के आरोप में चार दिन तक चली आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी सहित अरबों रुपये की संपत्ति के खुलासे की बात चर्चे में है. एक दर्जन मुख्य आरोपियों के देवघर, दिल्ली, भागलपुर, सुल्तानगंज, पूर्णिया, कोलकाता और गोड्डा समेत देशभर के 30 ठिकानों पर 200 से अधिक आयकर अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की थी. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश कुमार वर्मा के यहां ही 50 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गयी है. सरकारी रेट के अनुसार दस करोड़ की कुल कीमत की जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं.

Also Read: बिहार में BJP का ‘मिशन- 35’ क्या है? अमित शाह सीमांचल से फूकेंगे बिगुल, जानें कितनी आसान होगी राह
छापेमारी में कैश,आभूषण, जमीन के कागजात जब्त

छापेमारी के दौरान सभी के यहां की गयी छापेमारी के बाद भारी मात्रा में कैश, दो करोड़ से अधिक कीमत के आभूषण, कई करोड़ के निवेश के दस्तावेज मिले हैं. आयकर की टीम ने आरोपियों के यहां से लैपटॉप, पेनड्राइव आदि भी जब्त किया है. आयकर विभाग को अभी तक जो दस्तावेज मिले हैं उसके आधार पर निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा सहित विजय कुमार यादव, रवि जालान, शिवम चौधरी आदि के गुंडा बैंक से जुड़े होने की पड़ताल की जा रही है.

कई बैंकों में स्टेटमेंट लेने पहुंची थी टीम

आयकर सूत्रों की मानें, तो सोमवार को बैंक खुलने के साथ लोकल अधिकारी कई शाखाओं में गये. इस दौरान बैंकों से स्टेटमेंट भी मांगा गया. हालांकि कुछ जगहों से स्टेटमेंट मिला, तो कई जगहों पर दूसरे दिन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. जिन शाखाओं से आग्रह किया, वहां से टीम लौट गयी. सूत्र की मानें, तो जिनकी गाड़ी से पोस्ट डेटेड चेक मिला था, उसके बारे में भी बैंक से पता कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें