25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: Income Tax के लिए भागलपुर में तीसरे दिन की छापेमारी रही बेहद अहम, जानिये क्या मिली सफलता

Income Tax की रेड पिछले शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही. तीसरे दिन की छापेमारी में आयकर टीम को काफी कुछ हाथ लगा. इस दिन की रेड बेहद खास रही. जानिये क्या मिली सफलता...

भागलपुर में इनकम टैक्स की अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही. यह छापेमारी भागलपुर के अलावा देवघर, पूर्णिया व कोलकाता में भी जारी रही. आयकर सूत्रों की मानें, तो छापेमारी के तीसरे दिन शुक्रवार को काफी कुछ हाथ लगा.

तीन लोगों के पास से कैश, जमीन के कागजात बरामद

शुक्रवार की छापेमारी में निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर से 28 लाख कैश, करोड़ों की जमीन के कागजात, राजेश वर्मा को एंट्री प्रोवाइड कराने वाले रवि जालान के घर से 24 लाख कैश व जमीन के कई कागजात मिले हैं. वहीं, नाथनगर के जमीन कारोबारी विजय यादव के घर से भी तीन लाख कैश व कई जमीन के कागजात बरामद हुए हैं.

राजेश वर्मा की कंपनी के मैनेजर के घर छापा

छापेमारी के तीसरे दिन जहां छह लोगों के यहां छापेमारी की कार्रवाई रुकी, तो दूसरी ओर राजेश वर्मा की कंपनी वर्मा इंफ्रा के मैनेजर मानस सिंह के यहां आयकर की रेड हुई. उसके घर से भी कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. टीम के अधिकारी मानस के घर से एक अटैची व बैग के साथ उसे लेकर निकले.

Also Read: Income Tax Raid: भागलपुर में लगातार चौथे दिन छापेमारी, अरबों की जमीन के कागजात, 50 लाख से अधिक कैश बरामद
राजेश वर्मा से सभी के कनेक्शन

विभागीय सूत्रों के अनुसार जिनके यहां भी छापेमारी हुई है (सभी 13 लोग) उन सबका कहीं न कहीं राजेश वर्मा से जुड़ाव मिला है. कई जगह से ऐसे कागजात भी मिले हैं, जो राजेश वर्मा से संबंधित हैं. विजय यादव और रवि जालान के यहां से भी राजेश वर्मा के साथ कारोबार करने से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.

तीसरे दिन की हलचल

  • राजेश के घर से करोड़ों की, तो विजय के घर से जमीन के कई कागजात बरामद

  • निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के वर्मा इंफ्रा के मैनेजर मानस सिंह के घर से एक ब्रीफकेस व बैग जब्त, मानस को लेकर जांच पर निकली टीम

  • विजय यादव व रवि जालान के घर से राजेश वर्मा के साथ कारोबार के मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • राजेश वर्मा की हर दुकान के मिले दो लेजर, दोनों में मिला अंतर

  • हर जगह से राजेश वर्मा से जुड़े जमीन के मिले कागजात

  • सबाें की जमीन का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन

  • किसी को 31 अगस्त, तो किसी को अन्य दिन पेश होना होगा आयकर की अदालत में

  • शहर नहीं छोड़ने व अन्य शर्तों के साथ किया गया है मुक्त

डिप्टी मेयर के घर संदूक मिलने की चर्चा

छापेमारी के तीसरे दिन इस बात की चर्चा काफी रही कि निवर्तमान डिप्टी मेयर के घर छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों की टीम को एक संदूक मिला है. आयकर सूत्र ने भी इस बात की चर्चा की पर इस संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें