इनकम टैक्स छापा: भागलपुर में रेड के दौरान लाखों कैश बरामद, जानिये किन लोगों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी
भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है. दूसरे दिन राजेश वर्मा के गार्ड को जांच से फ्री कर दिया गया. जानिये किन लोगों के ठिकानों पर चल रही है जांच.
Income Tax Raid: आयकर विभाग की छापेमारी भागलपुर में तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, विजय यादव, शिवम चौधरी सव उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर अधिकारियों की टीम दूसरे दिन गुरुवार को भी डटी रही.
शिवम चौधरी के यहां से कैश व कागजात बरामद
दूसरे दिन एक नये व्यवसायी के घर भी टीम पहुंची, तो राजेश वर्मा के बॉडीगार्ड को फ्री भी किया गया. आयकर सूत्रों के अनुसार शिवम पेट्रोलियम के संचालक शिवम चौधरी के यहां से आठ लाख रुपये कैश बरामद किये गये. उनके पेट्रोल पंप पर 70 लाख की वित्तीय अनियमितता मिली है. इसके अलावा 20 लाख के निवेश के कागजात भी मिले.
राजेश वर्मा के घर से पेन ड्राइव, मोबाइल व महत्वपूर्ण कागजात गायब
दूसरे दिन अधिकारियों ने थोड़ी छूट दी थी. इस वजह से अधिकारियों की निगरानी में ही कई लोगों ने अपने-अपने लोगों से मुलाकात की. दिन में कुछ देर के लिए माहौल तब गर्मा-गर्मी वाला हो गया, जब आयकर अधिकारियों ने आरोप लगाया कि राजेश वर्मा के घर महिला आयकर अधिकारी का पेन ड्राइव, मोबाइल व महत्वपूर्ण कागजात गायब हो गया है.
डिप्टी मेयर के भाई व आयकर अधिकारियों के बीच नोक-झाेंक
इस दौरान डिप्टी मेयर के भाई व आयकर अधिकारियों के बीच नोक-झाेंक भी हुई. तत्काल वहां पर सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया. आसपास के घरों की भी तलाशी ली गयी. इस दौरान सभी परेशान दिखे, पर कुछ देर में गायब पेन ड्राइव, मोबाइल व महत्वपूर्ण कागजात रिकवर हो गया.
Also Read: Income Tax Raid: भागलपुर में लगातार तीसरे दिन छापेमारी जारी, अब ED भी दे सकती है दस्तक, चर्चाएं तेज
जिनके यहां हो रही है छापेमारी
-
निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, ज्वेलरी कारोबारी, खरमनचक
-
राजेश वर्मा का बॉडीगार्ड पंकज भारती, रसूलगंज(जांच पूरी)
-
राकेश शर्मा उर्फ बिल्लू, पुत्र हरिप्रसाद शर्मा(वकील), चुनिहारी टोला
-
रवि जालान, चार्टर्ड अकाउंटेंट, चुनिहारी टोला
-
विनीत जालान, अकाउंटेंट, गणेश एंक्लेव अपार्टमेंट, मिरजानहाट रोड
-
जॉनी संथालिया, कपड़ा व्यवसायी, मारवाड़ी टोला लेन
-
अनिकेत आनंद, पोता दिलीप राय, पंचवटी होटल मालिक
-
शिवम चौधरी, पेट्रोल पंप मालिक, सुलतानगंज
-
विजय यादव, पीपरपांती, नाथनगर
-
मिथिलेश यादव, गांधी विचार विभाग के नजदीक, परवत्ती
-
सुदर्शन सिंह उर्फ सुमन सिसोदिया, रेलवे ड्राइवर, राजपूत टोला, बैजानी
-
शंकर मोदी, कुतुबगंज (गुरुवार को जांच शुरू)
Published By: Thakur Shaktilochan