भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के ठिकानों पर Income Tax की ताबड़तोड़ छापेमारी

भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. टीम ने राजेश वर्मा के घर व उनके परिवार से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रेड मारा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 3:37 PM
an image

बिहार में बुधवार को इनकम टैक्स की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की. भागलपुर में भी इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान इनकम टैक्स के रडार पर भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा भी रहे. राजेश वर्मा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की ओर से प्रत्याशी रह चुके हैं और वर्तमान में भागलपुर जिला के जिलाध्यक्ष बनाए गये हैं. बुधवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने उनके आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की.

भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी

बुधवार के दिन भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी की ही चर्चा चलती रही. जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में भागलपुर पहुंची इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने अहले सुबह रेड शुरू किया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने टीम पहुंची.

इनकम टैक्स की टीम राजेश वर्मा के घर पहुंची

लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची. राजेश वर्मा भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर हैं. अहले सुबह इनकम टैक्स की टीम राजेश वर्मा के खरमनचक स्थित घर पर पहुंची और छापेमारी शुरू की.

Also Read: Bihar: भागलपुर में दर्जन भर कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, अन्य शहरों में भी छापेमारी जारी
हरिओम ज्वेलर्स समेत राजेश वर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी

समाचार लिखे जाने तक इनकम टैक्स की टीम राजेश वर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी कर ही रही है. राजेश वर्मा के परिवार से जुड़े भागलपुर स्थित तीन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की गयी. बताते चलें कि इनकम टैक्स की टीम ने हरिओम वर्मा के खरमनचक, तिलकामांझी और सोनापट्टी स्थित ज्वैलर्स शॉप पर छापा मारा है. राजेश वर्मा के परिवार का हरिओम ज्वेलर्स नाम से कई जगहों पर प्रतिष्ठान है. इनकम टैक्स की टीम राजेश वर्मा से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने शहर में कई और जगहों पर भी गयी. इस दौरान अभियान को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. किसी भी तरह की जानकारी बाहर शेयर नहीं की जा रही है.

भागलपुर, पूर्णिया व देवघर में छापेमारी

राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा आभूषण कारोबारी हैं. उनके कई ठिकानों पर आज इनकम टैक्स ने छापा मारा. हरिओम वर्मा ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम में करीब 50 सदस्य हैं जो आज सुबह से ही उनके घर और भागलपुर, पूर्णिया व देवघर (झारखंड) के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर रही है.

कौन हैं राजेश वर्मा

राजेश वर्मा भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर हैं. शहर में युवा नेता के तौर पर उनकी पहचान रही है. वहीं भाजपा से जुड़ने के बाद राजेश वर्मा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की ओर से भागलपुर के प्रत्याशी बनाए गये. चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं पार्टी ने उन्हें अब भागलपुर जिला का जिलाध्यक्ष बनाया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version