19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Raid: भागलपुर में लगातार तीसरे दिन छापेमारी जारी, अब ED भी दे सकती है दस्तक, चर्चाएं तेज

IT Raid Bhagalpur: भागलपुर में इनकम टैक्स की रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी है. सूदखोरी के धंधे से जड़े अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है. अब इस मामले में ईडी भी दस्तक दे सकती है.

IT Raid Bihar: भागलपुर में लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के 11 ठिकानों सहित अन्य लोगों के घर अहले सुबह शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चलती ही रही. शुक्रवार को तीसरे दिन भी ये छापेमारी जारी है. वहीं अब शहर में इनकम टैक्स के बाद ईडी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.

70 गाड़ियों में 250 अधिकारी भागलपुर पहुंचे

भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को धावा बोला. 70 गाड़ियों में आयकर के लगभग 250 अधिकारी भागलपुर पहुंचे हैं. भागलपुर के 11 लोग इनकम टैक्स के रडार पर रहे. वहीं दूसरे दिन की छापेमारी में निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के बॉडीगार्ड पंकज को जांच से मुक्त कर दिया गया लेकिन एक नया चेहरा जांच के दायरे में आया. शंकर मोदी के यहां इनकम टैक्स ने जांच शुरू की है.

शिवम चौधरी के हिसाब-किताब में गड़बड़झाला

इनकम टैक्स के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर यह बताया है कि शिवम चौधरी के पास से 8 लाख कैश और कई जगह के कागजात मिले हैं. लाखों के वित्तीय अनियमितता की बात भी सामने आ रही है. वहीं छापेमारी को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही. एक चर्चा यह भी चली कि एक व्यक्ति के घर से पोस्टडेटेड चेक मिला है.नामी-बेनामी संपत्ति के कागजात मिलने की भी चर्चा है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में Income Tax Raid की Photos देखें, 200 अधिकारी कर रहे सबसे
बड़ी छापेमारी

सूदखोरी के धंधे से जुड़े अहम दस्तावेज भी मिले

आयकर सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान टीम को सूदखोरी के धंधे से जुड़े अहम दस्तावेज भी मिले हैं. इसकी सत्यता की जांच की जा रही है. वहीं खाता-बही में जिन लोगों का नाम दर्ज है. उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. वहीं बैंकों में भी जाकर इनकम टैक्स के अधिकारी जानकारी जुटाते रहे.

ईडी भी दे सकती है दस्तक

बता दें कि गलत तरीके से पैसा सूद पर लगाने और बाद में वसूली के नाम पर प्रॉपर्टी अपने नाम लिखवाने के मामले में जांच चल रही थी इस बीच इनकम टैक्स ने रेड मारा है. अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि इनकम टैक्स के बाद ईडी भी मामले में हस्तक्षेप कर सकती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें