IT Raid Bihar: पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का परिवार जांच में नहीं कर रहा सहयोग, जानें आगे की कार्रवाई

IT Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम पिछले दो दिनों से छापेमारी कर रही है. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का परिवार अब इनकम टैक्स की टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.आगे की कार्रवाई जानिये

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 11:05 AM

IT Raid Bihar: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम दो दिनों से भागलपुर में छापेमारी कर रही है. तीसरे दिन भी जांच जारी है. जांच की जद में भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर सह लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा भी आए हैं. इनकम टैक्स की एक बड़ी टीम पिछले दो दिनों से राजेश वर्मा के घर में छापेमारी कर रही है. इस बीच अब एक जानकारी सामने आ रही है कि राजेश वर्मा और उनके पिता हरिओम वर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

राजेश वर्मा के ठिकानों पर छापा

बुधवार को भागलपुर आयी इनकम टैक्स की 25 टीमों में कुछ टीमें निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मार रही है. राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा के अनुसार, 50 के करीब अधिकारी उनके घर और दुकानों में रेड कर रही है. वहीं गुरुवार को जब छापेमारी शुरू हुई तो कई बार वर्मा परिवार और आयकर अधिकारियों के बीच गरमागरमी की स्थिति बनी रही.

जांच में सहयोग नहीं कर रहे राजेश वर्मा

इनकम टैक्स के सूत्रों की मानें तो राजेश वर्मा और उनके पिता हरिओम वर्मा आयकर विभाग की टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बताया कि अंदर जांच के क्रम में जब लाइट चली जाती है तो घर का जेनरेटर भी ऑन नहीं किया जाता है. आगे की कार्रवाई को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि जितनी सामग्री एकत्र की गयी है उसका विश्लेषण और जांच किया जा रहा है.

Also Read: IT Raid: भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर से पेन ड्राइव और कागजात गायब, हंगामे के बाद बरामद
आयकर टीम और राजेश वर्मा परिवार आमने-सामने

बता दें कि गुरुवार को कई बार ऐसी स्थिति बनी कि आयकर टीम और राजेश वर्मा परिवार आमने-सामने हुए. एक बार कागजात और पेन ड्राइव गायब होने के विवाद को लेकर दोनों उलझे जिसमें ईडी को बुलाने तक की चेतावनी राजेश वर्मा को दे दी गयी. वहीं तीसरे दिन शुक्रवार को भी जांच जारी लगातार है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version