Income Tax Raid: भागलपुर में लगातार चौथे दिन छापेमारी, अरबों की जमीन के कागजात, 50 लाख से अधिक कैश बरामद

Income Tax Raid: भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम लगातारी चौथे दिन भी रेड जारी रखेगी. शुक्रवार को छापेमारी के दौरान अरबों की जमीन के दस्तावेज व 50 लाख से अधिक कैश बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 8:50 AM

Income Tax Raid: भागलपुर में इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी रहेगी. बुधवार से शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार को संपन्न होने की संभावना लग रही थी लेकिन देर शाम एक और चेहरा आइटी के रडार पर चढ़ा. वहीं भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व रवि जालान के घर से 50 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ. कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए तो रेड आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया.

अरबों की जमीन के कागजात बरामद

तीसरे दिन शुक्रवार को भी रेड जारी रही. इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारी लगातार निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व उनके साथी-सहयोगियों के ठिकानों को खंगालते रहे. इस दौरान आइटी की टीम के हाथ अरबों की जमीन के कागजात लगे हैं. शुक्रवार को राजेश वर्मा के कंस्ट्रक्शन कंपनी वर्मा इन्फ्रा के मैनेजर मानस के ठिकानों पर आइटी की टीम ने दबिश डाली. यहां से कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगने की जानकारी सामने आयी है.

50 लाख से अधिक कैश बरामद

आयकर सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान तीसरे दिन, निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर से 28 लाख कैश, करोड़ों की जमीन के कागजात मिले. राजेश वर्मा को एंट्री प्रोवाइड कराने वाले रवि जालान के घर से 24 लाख कैश व जमीन के कई कागजात मिले. वहीं नाथनगर के जमीन कारोबारी विजय यादव के घर से भी तीन लाख कैश व जमीन के कई कागजात बरामद किये हैं.

Also Read: Bihar: भागलपुर में Income Tax Raid की Exclusive Photos देखें, 3 दिनों से चल रही छापेमारी
इनकम टैक्स की चेतावनी

शुक्रवार को सात जगहों पर जांच पूरी हो गयी. लेकिन अब छापेमारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी टीम को एक नया ठिकाना मिला और आयकर की टीम ने राजेश वर्मा के कर्मचारी मानस के घर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स की टीम अब सबों की जमीन का भौतिक सत्यापन कराने जा रही है. जांच में राजेश वर्मा के साथ कारोबार के भी महत्वपूर्ण दस्तावेज विजय यादव व रवि जालान के घर से मिले. सभी लोगों को शहर व देश नहीं छोड़ने की चेतावनी दी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version