Inflation at its peak in Bihar: महंगाई लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है. पहले आलू-प्याज, फिर हरी सब्जी और अब दलहन व चीनी की कीमत बढ़ गयी है. अरहर दाल थोक में 170 तो कभी 180 रुपये किलो तक पहुंच गया. जिस चना को आम लोगों का दाल बताया जाता है, वह भी 75 से बढ़ कर 85 रुपये किलो, तो चीनी 42 से बढ़कर 43 रुपये किलो तक पहुंच गया.
Inflation at its peak in Bihar: उत्पादन कम होने से आया कीमतों में उछाल
थोक किराना कारोबारी रोहित कुमार ने बताया कि पिछले तीन साल से चना की कीमत कम थी. किसानों को अधिक मुनाफा नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में कम उत्पादन हुआ और चने की कीमत में उछाल आ गयी. खासकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार में चना का उत्पादन पहले से कम हुआ. वहीं अरहर की मांग देश में बढ़ गयी और विदेशों से मंगाना पड़ रहा है. खासकर अफ्रीकन देशों से अरहर आयात कराना पड़ रहा है. ऐसे में इन दो दालों की कीमत में उछाल है. चीनी की कीमत भी हाल के दिनों में बढ़ी है. थोक में जो चीनी 43 रुपये किलो मिल रही है, तो खुदरा में 45 से 48 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. अन्य दलहन मसूर, मूंग, काबुली, कलाई दाल पहले से बढ़ी हुई कीमत पर स्थिर है.
Inflation at its peak in Bihar: खाद्यान्न एक माह पहले की कीमत वर्तमान कीमत
अरहर दाल 140-150 रुपये किलो 160-170 रुपये किलो
चना दाल 75 रुपये किलो 85 रुपये किलो
मूंग दाल 107 रुपये किलो 107 रुपये किलो
काबुली चला 100 रुपये किलो 100 रुपये किलो
मसूर दाल 75 रुपये किलो 72 रुपये किलो
चीनी 4150 रुपये क्विंटल 4250 रुपये क्विंटल
नोट:- थोक किराना बाजार से लिया गया रेट
खुदरा किराना दुकान
खाद्यान्न एक माह पहले की कीमत वर्तमान कीमत
अरहर दाल 170 रुपये किलो 180 रुपये किलो
मसूर दाल 85 रुपये किलो 85 रुपये किलो
चना दाल 90 रुपये किलो 95 रुपये किलो
मूंग 110-112 रुपये किलो 110 से 115 रुपये किलो
खुला आटा 34 रुपये किलो 35 रुपये किलो
काबुली चना 110 रुपये किलो 110 रुपये किलो
चीनी 45 रुपये किलो 47 रुपये किलो
सरसों -मंगल तेल(1 लीटर) 130 रुपये लीटर 135 रुपये लीटर
हेल्दी टेस्टी तेल(1लीटर) 130 रुपये 135रुपये लीटर
रिफाइन 125 रुपये लीटर 120 रुपये लीटर