संवाददाता, भागलपुर
ललमटिया थाना में जैन मंदिर रोड के रहने वाले आलोक कुमार जैन ने थाना में दर्ज कराये गये एफआइआर में उल्लेख किया है कि 22 अप्रैल को उनके घर के बरामदे में घुसे चोरों ने तीन मोबाइल उड़ा लिये. जिच्छो के इब्राहिमपुर निवासी अल्पना कुमारी का मोबाइल विगत 17 अप्रैल को चोरी कर लिया गया. इधर कहलगांव थाना क्षेत्र के विक्रमशिला नगर में कहलगांव योग विद्यालय सत्यानंद आश्रम के योगाचार्य स्वामी गोविंदाचार्य ने आश्रम में हुई चोरी को लेकर केस दर्ज कराया है. 18 अप्रैल को हुई इस घटना में 21 हजार रुपये, 10 पंखा, पाइप, स्टील, लोहे का 5 बाल्टी, मोटर का स्टार्टर, तार, पानी का 4 डब्बा, 10 बक्सा, 6 दानपेटी सहित कई अन्य सामान चोरी कर ली गयी. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पास के पेड़ में चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा नोटिस भी टांग दिया गया था. इधर वाहन चोरी के मामलों को लेकर मोजाहिदपुर थाना में मारूफचक भगत कॉलानी निवासी नीरज कुमार गुप्ता ने शीतला स्थान चौक के समीप एक विवाह भवन के बाहर से 21 अप्रैल की रात बाइक चोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. बड़ी खंजरपुर स्थित कटहलबाड़ी निवासी अनुज कुमार चौधरी की बाइक तिलकामांझी क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड के गेट के पास से 21 अप्रैल को चोरी हो गयी. लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर हाट के पास बाइक खड़ी कर काम करने गये गोड्डा के महगामा निवासी मो मुजफ्फर हक की बाइक 18 अप्रैल को चोरी कर ली गयी थी. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर हड़वा के रहने वाले बिट्टू कुमार की बाइक उनके घर के पास से 21 अप्रैल को तड़के सुबह चोरी कर ली गयी.