हर तीन महीने में अपना टूथब्रश बदलें, तंबाकू का सेवन बंद करें : डॉ शुभंकर

- टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के 200 विद्यार्थियों के दांत का परीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:51 PM

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) अंग प्रदेश भागलपुर शाखा की ओर से मंगलवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में दंत जागरूकता शिविर लगा. शिविर में 200 से अधिक विद्यार्थियों के दांत का परीक्षण किया गया. छात्रों में जिंजिवाइटिस, दांतों में कीड़े या डेंटल कैरीज वर इम्पैक्टेड थर्ड मोलर जैसी समस्याएं पायी गयी. आइडीए के सचिव व पीरियोडॉन्टिस्ट डॉ शुभंकर कुमार सिंह ने छात्रों को दांत के स्वास्थ्य की जानकारी दी. वहीं नियमित रूप से दांत साफ करने की सही तकनीक को बताया. उन्होंने कहा कि दांतों को स्वस्थ रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश करें. सही आहार का सेवन करें. स्वस्थ दांत व मसूड़े न केवल आपकी मुस्कान को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि आपके पूरे शरीर को स्वस्थ रखते हैं. छात्रों को सलाह दी गयी कि हमेशा नर्म ब्रिसल वाले टूथब्रश से दो मिनट तक ब्रश करें. फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का चुनाव करें. हर तीन महीने में अपना टूथब्रश बदलें. मीठा खाने के बाद पानी से कुल्ला करें. वहीं नियमित रूप से दांत की जांच करायें. कार्यक्रम में डॉ ए वली, डॉ रणवीर व डॉ बसंत प्रसाद ने संबोधित किया. डॉक्टरों ने कहा कि तंबाकू के सेवन से दांत खराब होता है. इससे मसूढ़े में कैंसर होने की आशंका रहती है. मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ सबा कमर, उमेश चंद्र सिंह, नूतन राय, मोहित नाहर, डॉक्टर मुश्ताक, मोहम्मद शाहिद, प्रियंका गुप्ता, चित्राली चौबे व ज्योति कुमार मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version