Bhagalpur news केंद्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का समापन
केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में चार दिसंबर से चल रहे भारतीय भाषा उत्सव का 11 दिसंबर बुधवार को धूमधाम से समापन हुआ
केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में चार दिसंबर से चल रहे भारतीय भाषा उत्सव का 11 दिसंबर बुधवार को धूमधाम से समापन हुआ. भारतीय भाषा उत्सव, भाषा विविधता और एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है. कार्यक्रम महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के दिन 11 दिसंबर को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम से विविध भारतीय भाषाओं को सीखने को बढ़ावा दिया जाता है. इस वर्ष के भारतीय भाषा उत्सव का थीम भाषाओं के माध्यम से एकता रही, जो यह दर्शाती है कि भारत की विविध भाषा परंपरा राष्ट्रीय एकता को कैसे प्रोत्साहित करती हैं और एक सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करती हैं. सुब्रह्मण्यम भारती एक तमिल कवि थे. उनको महाकवि भारतियार के नाम से जाना जाता है. उनकी कविताओं में राष्ट्र भक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है. वह एक कवि होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार तथा उत्तर व दक्षिण भारत के मध्य एकता-सेतु के समान थे. विद्यालय में विभिन्न भारतीय भाषाओं में कविता, कहानी, नृत्य, गीत व भाषण के कार्यक्रम हुए. बच्चों ने भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल लगाये, विद्यालय की ओर से गठित निर्णायक मंडल ने सभी विद्यार्थियों के स्टॉलों का सूक्ष्म निरीक्षण कर इसे एक प्रतियोगिता का स्वरूप दिया. विभिन्न राज्यों में प्रचलित नृत्यों का विद्यार्थियों ने अत्यंत दर्शनीय प्रदर्शन किया. विभिन्न भारतीय भाषाओं में गीतों का गायन हुआ. भारतीय भाषाओं में काव्यपाठ हुआ. प्राचार्या ने इस दिन की महत्ता, महाकवि के जीवन वृत्त और रचना कर्म पर विचार प्रस्तुत किया. कहा कि भाषा विवाद नहीं संवाद का माध्यम होनी चाहिए. हर भाषा का सम्मान करना चाहिए तथा अपनी मातृ और प्रांत भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की समझ विकसित करनी चाहिए.
रवींद्र बने भाजपा सहयोगी संगठन जिला प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी
(फोटो-पीरपैंती के रवींद्र प्रसाद का फाइल फोटो.प्यालापुर पंचायत के गोराडीह निवासी व भाजपा के कट्टर समर्थक रवींद्र प्रसाद को भाजपा सहयोगी संगठन के जिला प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. नियुक्ति पत्र उन्हें संगठन के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने देकर उन्हें भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं से आम लोगों को अवगत कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. उनके मनोनयन का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने स्वागत कर उन्हें बधाई दी है.
श्याम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ निकाली निशान यात्रा
श्याम भक्तों ने पवित्र एकादशी तिथि पर गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा ध्वजागली सुलतानगंज से निकाली. पैदल सभी भागलपुर के पुरानी खाटू श्याम मंदिर बुधवार देर शाम पहुंचे. श्याम की गीत पर सभी झूमते देखे गये. जय श्री श्याम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. जगह-जगह लोगो ने निशान में शामिल श्याम भक्त का भव्य स्वागत किया. निशान यात्रा में दर्जनों भक्त साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है