BREAKING: उग्रवादियों के निशाने पर बिहार का भागलपुर जंक्शन! बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप
उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज एटीएस को भेजा. मैसेज मिलने के साथ जिला पुलिस में हड़कंप मच गयी. मंगलवार आधी रात को सिटी एसपी कई थानों की पुलिस के साथ भागलपुर स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ व रेल पुलिस को साथ लेकर एक तरफ से स्टेशन की जांच शुरू कर दी.
उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज एटीएस को भेजा. मैसेज मिलने के साथ जिला पुलिस में हड़कंप मच गयी. मंगलवार आधी रात को सिटी एसपी कई थानों की पुलिस के साथ भागलपुर स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ व रेल पुलिस को साथ लेकर एक तरफ से स्टेशन की जांच शुरू कर दी.
प्लेटफॉर्म को खाली कराया, पूरे परिसर की हुई जांच
पुलिस बलों ने सर्वप्रथम प्लेटफॉर्म को खाली कराया. इसके बाद जिला पुलिस व आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की मदद से प्लेटफॉर्म व रेलवे ट्रैक, कोचिंग यार्ड, लोको, ईस्ट व वेस्ट पैनल की गहन जांच की गयी. कुछ जवान स्टेशन की सुरक्षा में प्लेटफॉर्म की दोनों दिशाओं में अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहे. डेढ़ घंटे तक चली जांच में जिला पुलिस ने इस मामले पर आरपीएफ व जीआरपी से विचार-विमर्श किया और अलर्ट रहने की बात की.
रात भर पुलिस की निगरानी में रहा स्टेशन
स्टेशन की जांच को पहुंचने वालों में कोतवाली, आदमपुर, मोजाहिदपुर, बरारी व अन्य थाने की पुलिस रही. इधर, जांच में कुछ मिला नहीं. बावजूद, इसके कोतवाली इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रातभर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया. स्टेशन रात भर पुलिस की निगरानी में रहा.
Also Read: देश में तीसरे मोर्चे की जरुरत, तेजस्वी और चिराग को साथ लाना चाहते हैं लालू यादव, जानें क्या कहा…
पार्सल घर में रखे सामानों की करायी जांच :
पूरे स्टेशन परिसर समेत रेलवे ट्रैक की जांच में कुछ नहीं मिला, तो पुलिस डॉग स्क्वायड लेकर पार्सल घर पहुंच गयी. वहां रखे सामानों की जांच की गयी. दरअसल, हाल के कुछ दिन पहले दरभंगा में पार्सल बम विस्फोट हुआ था. इस कारण कोई चूक होने की संभावना नहीं छोड़ी गयी.
खाली कराया गया स्टेशन, डॉग स्क्वॉयड की मदद से की जांच
उग्रवादियों से जिला पुलिस को स्टेशन उड़ाने का मैसेज मिला था. इस पर सिटी एसपी पुलिस बलों के साथ स्टेशन पहुंचे और स्टेशन की जांच करायी गयी. हालांकि, जांच में कुछ मिला नहीं.
— अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष, रेल थाना
POSTED BY: Thakur Shaktilochan