ललित किशोर मिश्र, भागलपुर| Indian Railways : रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अब ट्रेन की कोच ढूंढने के लिए इधर-उधर दौड़ना नहीं होगा. कोच इंडीकेशन बोर्ड से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आते ही बोर्ड को देखकर पता लग जायेगा कि इस बोर्ड के सामने मेरा एसी व स्लीपर कोच लगा हुआ है और वह आसानी से अपनी सीट तक पहुंच पायेंगे. इसके लिए मालदा डिवीजन के द्वारा सभी 13 स्टेशनों में यह सुविधा दी जा रही है. इनमें भागलपुर सहित आठ स्टेशनों पर यह बोर्ड लगा गया है. अन्य पांच स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का काम चल रहा है.
यात्रियों की परेशानी होगी दूर
बोर्ड लगने के बाद इसे कोच के अनुसार कोच नंबर व कोच संख्या बोर्ड के ऊपर दिखायी देगा. पहले इन स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड की सुविधा नहीं थी. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार तो कम समय तक रुकने वाली बाहर की ट्रेन छूट जाती थी. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए यह लगाया जा रहा है.
इन आठ स्टेशनों पर लगाया जा चुका है बोर्ड
कोच इंडिकेशन बोर्ड भागलपुर डिवीजन के भागलपुर सहित आठ स्टेशनों पर लगाया जा चुका है. इनमें भागलपुर, मालदा डिवीजन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बड़हरवा, जमालपुर, कहलगांव, साहेबगंज शामिल है. इन स्टेशनों पर बोर्ड काम कर रहा है लेकिन भागलपुर के कुछ प्लेटफार्म पर यह काम नहीं कर रहा है.
इन रेलवे स्टेशनों पर चल रहा है काम
पीरपैंती, शिवनारायणपुर, सबौर, सुलतानगंज व गोड्डा स्टेशनों पर बोर्ड लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही इन स्टेशनों पर बोर्ड लग जाने के बाद इसमें कोच नंबर को फीड किया जायेगा.
13 स्टेशनों में से कई स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड काम कर रहा है. कई स्टेशनों पर इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यह बोर्ड लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में और छोटे स्टेशनों पर भी इसे लगाया जायेगा जहां एक्सप्रेस गाड़ियाें का ठहराव होता है.
मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन
Also Read: Gaya News: गया में जल्द दुरुस्त होगी सफाई व्यवस्था, वार्डों में एक बार फिर होगा सर्वे